IND vs ENG: इंग्लैंड पर पारी से हार का संकट, लंच तक भारत ने 5 टॉप बल्लेबाजों को किया आउट

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन भारत जीत की दहलीज पर खड़ा है. लंच तक इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवा दिए. अब भारत को जीत के लिए केवल पांच और विकेट की जरूरत है.

By AmleshNandan Sinha | March 9, 2024 2:21 PM
an image

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा पांचवां टेस्ट तीसरे ही दिन परिणाम की ओर बढ़ता दिख रहा है. तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में लंच तक पांच झटके दे दिए हैं. भारत ने पहली पारी में 259 रनों की बढ़त ली थी. इंग्लैंड 103 के स्कोर पर ही अपने पांच टॉप बल्लेबाजों को खो चुका है. तीसरे दिन पहले सेशन में कुल सात विकेट गिरे हैं. इनमें दो भारत के विकेट थे. अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की कमर तोड़ दी है. उन्होंने अब तक चार विकेट चटकाए हैं. एक सफलता कुलदीप यादव को मिली है.

IND vs ENG: अश्विन ने चटकाए 4 विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने अपने स्पैल के पहले ही ओवर में बेन डकेट को दो रन के स्कोर पर आउट कर दिया. उसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली भी अश्विन का शिकार बने. वह खाता भी नहीं खोल पाए. ओली पोप ने कुछ बेहतरीन शॉट दिखाए, लेकिन 19 के स्कोर पर अश्विन ने उन्हें भी यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करा दिया. अश्विन के चौथे शिकार कप्तान बेन स्टोक्स बनें. वह भी दो रन के निजी स्कोर पर आउट हुए.

IND vs ENG: अब भी 150 रन पीछे है इंग्लैंड

जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकालने के लिए कुछ बहादुरी दिखाई. बेयरस्टो 31 गेंद पर 39 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. अब जो रूट पर ही सारा दारोमदार है. अब तक का प्रदर्शन देखकर तो यही लग रहा है कि इंग्लैंड की हार निश्चित है. अब यह देखना मजेदार होगा वह हार पारी से होगी या इंग्लैंड पारी की हार को टाल पाएगा. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए इंग्लैंड को आज 150 और रन बनाने से रोकना होगा और पांच विकेट और चटकाने होंगे.

IND vs ENG: पहली पारी में 218 पर सिमटा था इंग्लैंड

इससे पहले भारत ने पहले ही दिन दूसरे सेशन में ही इंग्लैंड को 218 के स्कोर पर समेट दिया. भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़े. भारत की पारी की तगड़ी नींव यशस्वी जायसवाल ने तेजतर्रार अर्धशतक जड़कर रखी. काफी समय बाद भारत की और से टॉप के पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा. भारत अगर यह मुकाबला जीत जाता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में टॉप पर और मजबूत स्थिति में पहुंच जाएगा.

Exit mobile version