17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: ओली पोप के शतक से इंग्लैंड मजबूत, दूसरी पारी में भारत पर बनाई 126 रनों की बढ़त

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ओली पोप के शतक के दम पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पोप 148 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को यह मुकाबला जीतना है तो इंग्लैंड को जल्द ही ऑलआउट करना होगा. इंग्लैंड की बढ़त 126 रनों की हो गई है.

Undefined
Ind vs eng: ओली पोप के शतक से इंग्लैंड मजबूत, दूसरी पारी में भारत पर बनाई 126 रनों की बढ़त 10

ओली पोप की जूझारू पारी के दम पर इंग्लैंड ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले टेस्ट के तीसरे दिन 6 विकेट के नुकसार पर 316 रन बना लिए हैं. पोप 148 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय गेंदबाजों ने काफी प्रयास किए लेकिन पोप को डिगा नहीं पाए. खेल के चौथे दिन भारत पोप को सबसे पहले आउट करना चाहेगा.

Undefined
Ind vs eng: ओली पोप के शतक से इंग्लैंड मजबूत, दूसरी पारी में भारत पर बनाई 126 रनों की बढ़त 11

इससे पहले भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड पर 190 रनों की बढ़त बनाई. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने उसे अच्छी शुरुआत दी, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाकर अंग्रेजों को बड़ा झटका दिया. जो रूट एक बार फिर बुमराह के शिकार बने. रविचंद्रन अश्विन ने भी दो विकेट चटकाए.

Undefined
Ind vs eng: ओली पोप के शतक से इंग्लैंड मजबूत, दूसरी पारी में भारत पर बनाई 126 रनों की बढ़त 12

चाय तक इंग्लैंड ने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. हालांकि एक छोर पर पोप जमे हुए थे और उन्होंने तब तक 67 रन बना लिए थे. चाय के बाद पोप ने आक्रामक खेल दिखाया और जल्द ही अपना शतक पूरा कर लिया. चाय तक इंग्लैंड की टीम भारत से 18 रन पीछे थी.

Undefined
Ind vs eng: ओली पोप के शतक से इंग्लैंड मजबूत, दूसरी पारी में भारत पर बनाई 126 रनों की बढ़त 13

भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के 246 रन के जवाब में 436 रन बनाकर 190 रन की बढ़त हासिल की थी. पिच पर भारतीय स्पिनरों के लिए काफी टर्न और ‘ग्रिप’ मौजूद थी और साथ ही तेज गेंदबाजों के लिए ‘रिवर्स स्विंग’ का भी संकेत दिखा लेकिन उन्होंने अपने कौशल से मुफीद परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया.

Undefined
Ind vs eng: ओली पोप के शतक से इंग्लैंड मजबूत, दूसरी पारी में भारत पर बनाई 126 रनों की बढ़त 14

जसप्रीत बुमराह ने बेन डकेट (52 गेंद में 47 रन) को लेंथ गेंद से आउट करने में सफलता हासिल की और फिर नीची रहती गेंद से जो रूट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. रूट ने पगबाधा के फैसले को बदलने के लिए डीआरएस भी लिया लेकिन यह सफल नहीं हो सका.

Undefined
Ind vs eng: ओली पोप के शतक से इंग्लैंड मजबूत, दूसरी पारी में भारत पर बनाई 126 रनों की बढ़त 15

जडेजा ने लंच के बाद सत्र में जॉनी बेयरस्टो (10) को आउट किया. बेयरस्टो ने पहले तो बाहर जाती गेंद को छोड़ दिया लेकिन अगली स्ट्रेट गेंद पर पगबाधा आउट हो गये. वहीं अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 12वीं दफा इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट लिया.

Undefined
Ind vs eng: ओली पोप के शतक से इंग्लैंड मजबूत, दूसरी पारी में भारत पर बनाई 126 रनों की बढ़त 16

लगातार तीन ओवर मेडन जाने के बाद बायें हाथ के बल्लेबाज ने दबाव कम करने के प्रयास में आगे बढ़कर खेलने का फैसला किया लेकिन गेंद उनके बल्ले से निकलकर स्टंप उखाड़ गयी. यह दिन का सर्वश्रेष्ठ पल रहा. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्राउली ने कोई अफरातफरी नहीं दिखायी और संयम से भारतीय स्पिनरों का सामना करने के लिए स्वीप और रिवर्स स्वीप की रणनीति जारी रखी.

Undefined
Ind vs eng: ओली पोप के शतक से इंग्लैंड मजबूत, दूसरी पारी में भारत पर बनाई 126 रनों की बढ़त 17

क्राउली ने इस दौरान साइटस्क्रीन पर एक छक्का भी जड़ा. भारत को हालांकि पहले विकेट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. अश्विन ने राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए क्राउली को पहली स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के हाथों आसान कैच आउट कराया. इससे पहले सुबह भारत देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सका और 54 मिनट में ही बचे हुए तीन विकेट गिर गये.

Undefined
Ind vs eng: ओली पोप के शतक से इंग्लैंड मजबूत, दूसरी पारी में भारत पर बनाई 126 रनों की बढ़त 18

जडेजा की निगाहें चौथा टेस्ट शतक लगाने पर लगी थीं लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके और जो रूट की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. ऑफ स्टंप गेंद को डिफेंड करने के प्रयास में जडेजा फ्रंटफुट पर आ गये लेकिन गेंद ने काफी टर्न लिया और उनके पैड पर लगी. अंपायर क्रिस गाफने ने ऊंगली उठा दी और जडेजा ने रिव्यू लिया जिससे भी स्पष्ट नहीं हुआ तो तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें