16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: भारत के खिलाफ मैच के बीच इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, स्टार स्पिनर हुआ चोटिल

भारत के साथ चल रहे पहले टेस्ट मैच के बीच में ही इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के सबसे सीनियर और स्टार स्पिनर जैक लीच चोटिल हो गए हैं. उनके घुटने में दो बार चोट लगी है और शायद वह दूसरी पारी में गेंदबाजी न कर पाएं. उनकी जगह पहली पारी में जो रूट ने गेंदबाजी की.

हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में अब तक भारत का पलड़ा भारी है. मैच के दौरान ही इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार स्पिनर चोटिल हो गया है. इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी कोच जीतन पटेल ने खुलासा किया कि बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच की घुटने की चोट शुक्रवार को पहले टेस्ट के दूसरे दिन बढ़ गई है. लीच सबसे अनुभवी स्पिनर हैं. वह पहले दिन एक चौका बचाने की कोशिश में अपना घुटना घायल कर बैठे. दूसरे दिन सुबह उनकी चोट और बढ़ गयी. लीच ने 87 में से सिर्फ 16 ओवर गेंदबाजी की. उन्हें उपचार के लिए मैदान भी छोड़ना पड़ा.

लीज को लगी दुबारा चोट

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में जीतन पटेल के हवाले से कहा गया कि जैक लीज फाइन लेग पर फिल्डिंग करते हुए अपने घुटने को दुबारा घायल कर लिया है. ईमानदारी से कहूं तो इससे उसे थोड़ा झटका लग रहा है. आपने देखा होगा कि आउटफील्ड में वह गेंदों तक पहुंचने की कोशिश में थोड़ा सुस्त था. लेकिन वह इस पर अड़ा रहा कि मुझे गेंदबाजी करनी है. उसने वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की है.

Also Read: IND vs ENG: भारत ने पहली पारी में ली 190 रनों की बढ़त, जायसवाल, राहुल और जडेजा के अर्द्धशतक

लीज की चोट हो सकती है गंभीर

कोच जीतन ने आगे कहा कि यह उसके लिए बहुत गंभीर या गंभीर हो सकता है. लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागना चाहता. आपलोगों ने उसे आउटफिल्ड में देखा होगा, वह दर्द में है. लेकिन वह गेंदबाजी के लिए चौथी पारी में मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है. उसने कहा कि मैं वापस आऊंगा और अपने ओवरों को फेंकना जारी रखूंगा… मुझे विश्वास है कि वह चौथी पारी में वापसी करेगा.

जो रूट ने की कमाल की गेंदबाजी

लीच के चोटिल होन के बाद कामचलाऊ गेंदबाज जो रूट ने जिम्मेदारी संभाली और 25 ओवर फेंके और दो विकेट लिए जबकि 77 रन लुटाए. उन्होंने सेट बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (80) और श्रीकर भरत (41) को आउट कर अपनी टीम के पक्ष में माहौल बना दिया. रूट ने दो और विकेट चटकाए और पहली पारी में 4 विकेट के साथ समाप्त हुए. वह सबसे सफल इंग्लिश गेंदबाज रहे.

Also Read: IND vs ENG: शुभमन गिल इस वजह से हो रहे हैं फेल, पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने बताई तकनीकी खामी

कोच ने बताया कब वापसी करेंगे लीच

जीतन ने लीच की वापसी के बारे में आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पास आराम करने के लिए एक रात है. वह एक सख्त आदमी हैं और वह मेदान पर जाने के लिए उतावले होंगे. वह कभी भी अपने काम की जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे. लेकिन हमें स्मार्ट होना होगा. हमें इसके बाद भी चार और टेस्ट खेलने हैं और जैक हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. मैच की बात करें तो तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड पर 190 रनों की बढ़त हासिल की. इंग्लैंड दूसरी पारी में खेलना शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें