17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबदबे की पैमाइश हो तो जलवा है इंडिया का, अंग्रेजों को परास्त कर जीत के रिकॉर्ड्स की भरमार कर दी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. लेकिन इंग्लैड ने इस हार के साथ अपने माथे पर कई सारे बदनुमा रिकॉर्ड ले लिए.

IND vs ENG: भारत ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए, लेकिन भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की 119 रन की बेहतरीन रिकॉर्ड्स से भरपूर शतकीय पारी के दम पर 44.4 ओवर में 308 रन बनाकर जीत दर्ज की. इस हार के साथ इंग्लैंड के नाम कई नकारात्मक रिकॉर्ड दर्ज हो गए.

इंग्लैंड की लगातार सीरीज हारों का सिलसिला जारी

वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद से ही इंग्लैंड की टीम लगातार संघर्ष कर रही है. इंग्लैंड 2022 की शुरुआत से अब तक 45 वनडे मैच खेला है, जिसमें वह 22वीं बार ऑलआउट हुआ है. भारत ने इस सीरीज में अंग्रेजों को पटखनी देकर अपने घर में लगातार 7वीं सीरीज जीत चुका है (अभी तीसरी एकदिवसीय बाकी है). लेकिन इंग्लैंड के लिए ज्यादा कठिन समय है, क्योंकि विश्व कप 2023 के बाद से इंग्लैंड की यह लगातार चौथी वनडे सीरीज हार है. इतना ही नहीं इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सफेद गेंद क्रिकेट में पिछले 10 वर्षों में 10 में से 9 मुकाबले गंवाए हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम भारत में पिछले 20 वर्षों में वनडे क्रिकेट में लगातार सातवीं सीरीज भी हारा. कभी विश्व क्रिकेट में दबदबे वाली टीम इंग्लैंड का यह प्रदर्शन बड़े स्कोर करने के बाद भी जारी है. 

विश्व कप 2023 के बाद से वनडे में लगातार चौथी हार 

पिछले 20 वर्षों में भारत में वनडे में लगातार सातवीं सीरीज हार 

पिछले 10 वर्षों में भारत के खिलाफ सफेद गेंद के प्रारूप में दस में से नौवीं हार

300+ स्कोर करने के बाद भी हार का सिलसिला जारी

इंग्लैंड ने इस मैच में 304 रन बनाने के बावजूद हार झेली, जिससे यह साफ हो गया कि टीम की गेंदबाजी बेहद कमजोर रही. सफेद गेंद क्रिकेट में इंग्लैंड की कमजोरियां खुलकर सामने आ रही हैं, जिससे उनकी स्थिति लगातार बिगड़ रही है. सामने चैंपियंस ट्रॉफी है और उससे पहले वनडे क्रिकेट में 300+ का स्कोर बनाने के बावजूद सबसे ज्यादा हार झेलने वाली टीमों की सूची में इंग्लैंड (28 हार) शीर्ष पर पहुंच गया है. इस मामले में भारत के नाम पर दर्ज यह रिकॉर्ड अब अपने नाम पर कर लिया है. इससे पहले 300+ स्कोर करके भारत ने  27 बार मैच गंवाए थे. जबकि वेस्टइंडीज (23) और श्रीलंका (19) हार के साथ क्रमशः अब तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.  

टीम300+ स्कोर के बाद हार की संख्याकुल मैच जिनमें 300+ स्कोर किए
इंग्लैंड2899
भारत27136
वेस्टइंडीज2362
श्रीलंका1987

‘बस तैनूं तकदे रहे’, रोहित शर्मा के ‘जश्न-ए-सेंचुरी’ में लुट गए अंग्रेज, कुर्बान हुए रिकॉर्ड्स, जानें हिटमैन के करिश्मे

भारत के खिलाफ इंग्लैंड का दबदबा खत्म

एक समय इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ खतरनाक प्रतिद्वंद्वी मानी जाती थी, लेकिन हालिया प्रदर्शन इस धारणा को पूरी तरह गलत साबित कर रहा है. भारत के खिलाफ इंग्लैंड का लगातार खराब रिकॉर्ड इंग्लिश क्रिकेट के लिए चिंता का विषय बन गया है. भारत की इस जीत के साथ इंग्लैंड का मनोबल और गिरेगा. अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी कोशिश अगले मैच में सम्मान बचाने की होगी, जबकि भारत सीरीज में क्लीन स्वीप करने की तैयारी में रहेगा. तीन मैचों की सीरीज का अगला मैच अहमदाबाद में बुधवार 12 फरवरी को खेला जाएगा.

इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में जो रूट छा गए, फिफ्टी जड़ रिकॉर्ड बुक में हो गए सबसे ऊपर

WTC Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का आखिरी लीग मैच फिनिश, जानें टीम इंडिया का सफर कहां तक चला 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें