9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: पांचवें टेस्ट का पहला दिन रहा भारत के नाम, रोहित-जायसवाल ने जड़ा अर्द्धशतक

IND vs ENG: भारत और इंग्लैँड के बीच खेला जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया. भारत ने इंग्लैंड को 218 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. भारत ने पहले दिन एक विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन भारत का दबदबा रहा. भारत ने पहले इंग्लैंड को पहली पारी में 218 के छोटे स्कोर पर समेट दिया, उसके बाद खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. रोहित 52 रन और गिल 26 रन बनाकर टिके हुए हैं. एक मात्र विकेट यशस्वी जायसवाल का गिरा. जायसवाल ने 57 रन बनाए और गुरुवार को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे कर लिए.

IND vs ENG: जायसवाल के 1000 टेस्ट रन पूरे

यशस्वी जायसवाल अब सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसी सीरीज में उन्होंने 700 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया. वह ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले सुनील गावस्कर ने दो बार वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ही टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए. जायसवाल के पास गावस्कर का यह रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है. इसके लिए उन्हें अगली पारी में 62 रन बनाने होंगे. जायसवाल ने अब तक 712 रन बनाए हैं और गावस्कर ने 774 रन बनाए थे.

Also Read: IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रन पर समेटा, कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट

IND vs ENG: जायसवाल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

जायसवाल ने विराट कोहली के दो-दो रिकॉर्ड को तोड़ा. आज बल्लेबाज करने से पहले जायसवाल के नाम इस सीरीज में 655 रन थे. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में 655 रन बनाए थे. विराट ने एक बार फिर 692 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 में बनाए थे. विराट के दोनों रिकॉर्ड से जायसवाल आज आगे निकल गए. अब वह दूसरी पारी में गावस्कर के रिकॉर्ड पर निशाना साधेंगे. कुल मिलाकर जायसवाल के लिए यह सीरीज काफी शानदार रहा है. उन्होंने इस सीरीज में दो दोहरे शतक जड़े हैं.

IND vs ENG: कुलदीप ने चटकाए 5 विकेट

यशस्वी जायसवाल ने 58 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को एक तेज शुरुआत दिलाई. इससे पहले धर्मशाला में भारतीय स्पिनरों का जलवा रहा. कुलदीप यादव ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट चटकाए. एक सफलता रवींद्र जडेजा को मिली. कुल मिलाकर सभी विकेट स्पिनरों ने चटकाए. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.

Also Read: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड, पहली पारी में जड़ा पचासा

IND vs ENG: लंच के तुरंत बाद इंग्लैंड ढेर

पहले सत्र में इंग्लैंड के दो विकेट गिरे. दोनों विकेट कुलदीप यादव को मिले. लंच तक इंग्लैंड दो विकेट खोकर भी ठीक-ठाक दिख रहा था. लेकिन दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने अपने 6 विकेट गंवा. एक समय इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 175 था. इस स्कोर पर इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाए और उसका स्कोर आठ विकेट पर 175 रन हो गया. चाय के बाद भारत को टीम को आउट करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें