IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले मां काली की शरण में पहुंचे गंभीर, देखें वीडियो

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. इससे पहले चीफ कोच गौतम गंभीर ने कालीघाट पहुंचकर मां काली का आशीर्वाद लिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By AmleshNandan Sinha | January 21, 2025 11:26 PM

IND vs ENG: भारत बुधवार को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में लिए पूरी तरह तैयार है. इस बीच, चीफ कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को कोलकाता के कालीघाट मंदिर पहुंचकर मां काली का आशीर्वाद लिया. पूजा करते हुए गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अगले महीने होने वाली वनडे सीरीज से पहले बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सफेद गेंद की प्रतियोगिता शुरू होगी. भारत घरेलू मैदान पर जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ पांच टी-20 मैच खेलेगा. इसके बाद टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की सही तैयारी साबित होगी.

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित

भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. हालांकि भारत ने अब तक कोई संकेत नहीं दिए हैं. इंग्लैंड ने केवल एक स्पिनर आदिल राशिद के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुने गए केवल तीन खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में सबकी नजरेंगे मोहम्मद शमी, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर होंगी.

यह भी पढ़ें…

IND vs ENG: भारत के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग XI जारी, एक मात्र स्पिनर टीम में

IND vs ENG: भारत के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग XI जारी, एक मात्र स्पिनर टीम में

एक साल के बाद शमी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

सबसे ज्यादा फोकस शमी के प्रदर्शन पर होगा, क्योंकि यह स्टार तेज गेंदबाज एक साल से ज्यादा समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहा है. 2023 वनडे विश्व कप के बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं. वर्ल्ड कप में टखने की चोट के कारण वह बाहर हुए और फिर उन्होंने सर्जरी कराई. इससे उबरने के बाद कुछ सप्ताह पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की है.

मोहम्मद शमी पर होंगी सभी की निगाहें

34 वर्षीय खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए 7 विकेट लेकर टीम को सत्र की पहली जीत दिलाई. इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (11 विकेट) और विजय हजारे ट्रॉफी (पांच विकेट) में प्रभावशाली प्रदर्शन किया. अनुभवी तेज गेंदबाज ने 2014 में अपने डेब्यू के बाद से अपने करियर में सिर्फ 23 टी20 मैच खेले हैं, इस प्रारूप में उनका आखिरी प्रदर्शन 2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में था. उन्होंने अपने करियर में 29.62 की औसत से 24 विकेट लिए हैं.

Next Article

Exit mobile version