IND vs ENG: लंच तक इंग्लैंड की आधी टीम आउट, आकाश दीप ने चटकाए 3 विकेट

IND vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी है. रांची में डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने तीन विकेट चटकाए. लंच तक इंग्लैंड की आधी टीम आउट हो चुकी है.

By AmleshNandan Sinha | February 23, 2024 6:00 PM
an image

IND vs ENG: रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत का पलड़ा भारी रहा. डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए. उन्होंने तीन धाकड़ बल्लेबाजों को आउट किया. पहले दिन लंच तक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन उनका फैसला गलत साबित हुआ. आकाश दीप ने सात ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. इंग्लैंड का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया है.

पहला तीन विकेट आकाश दीप के नाम
इंग्लैंड को पहला झटका बेन डकेट के रूप में लगा, जिनको आकाश दीप ने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया. डकेट उस समय 11 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे. उसी ओवर में उन्होंने ओली पोप को शून्य पर पगबाधा आउट किया. भारत को तीसरी सफलता भी आकाश ने ही दिलाई. उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली को बोल्ड कर दिया. क्राउली शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और वह 42 रन बनाकर आउट हुए.

बेन स्टोक्स नहीं खेल पाए बड़ी पारी
इंग्लैंड के विकेट तो जरूर गिर रहे थे, लेकिन बल्लेबाज तेजी से रन जोड़ रहे थे. लंच तक 24.1 ओवर में इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो को 38 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. वह भी पगबाधा आउट हुए. उसके बाद 25वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने तीन रन बनाकर खेल रहे कप्तान बेन स्टोक्स को पगबाधा आउट कर दिया. जो रूट 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs ENG: आकाश दीप ने डेब्यू टेस्ट में ही किया कमाल, 3 धाकड़ बल्लेबाजों को किया आउट: IND vs ENG: लंच तक इंग्लैंड की आधी टीम आउट, आकाश दीप ने चटकाए 3 विकेट

इंग्लैंड ने किए दो बदलाव
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड ने अंतिम एकादश में शोएब बशीर और ओली रॉबिनसन को शामिल किया है. इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद निजी कारणों से दौरा छोड़कर चले गए हैं जबकि रॉबिनसन को मार्क वुड पर तरजीह दी गई है. भारतीय टीम में तेज गेंदबाज आकाश दीप डेब्यू करने का मौका मिला. जसप्रीत बुमराह की जगह लेने वाले आकाश दीप से काफी उम्मीदें होंगी. हालांकि उन्होंने अब तक के खेल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.

Exit mobile version