IND vs ENG: नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने पहले मुकाबले में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. भारत ने सभी क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारत की वनडे के पहले मैच में दो युवा खिलाड़ियों को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला. तेज गेंदबाज हर्षित राणा और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया. हर्षित ने कमाल का प्रदर्शन किया और तीन विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया. वह तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करते हुए तीन विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
शुरुआत में महंगे साबित हुए राणा
शुरुआत में हर्षित राणा कुछ महंगे साबित हुए, जब फिल साल्ट के तीसरे ओवर में 26 रन जोड़े. हालांकि उन्होंने बेन डकेट, हैरी ब्रुक और लियाम लिविंगस्टोन के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. राणा ने अपने डेब्यू मैच में 7 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड की टीम जोस बटलर के पहले बल्लेबाजी करने के निर्णय के बाद 248 रन पर सिमट गई. रवींद्र जडेजा ने भी 3 विकेट चटकाकर अपने 600 विकेट पूरे किए.
IND vs ENG: पिछली बार कब चोट के कारण चूके थे कोहली, 1130 दिन बाद हुआ ऐसा
Viral Video: ये कैसा शॉट खेल गए कप्तान, 2 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा
कप्तान रोहित की सलाह कर गई काम
पारी के ब्रेक के दौरान अपने प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, ‘मुख्य प्रेरणा लगातार एक ही लेंथ पर गेंदबाजी करना था. शुरुआत में उन्होंने मेरी गेंद पर हमला किया, लेकिन मैं अपनी लेंथ से नहीं हटा और आखिरकार, मुझे इसका इनाम मिला.’ हर्षित ने पावरप्ले के अंत में एक ही ओवर में अपने पहले दो विकेट लिए और अपनी टीम को बढ़त दिलाई. उन्होंने रोहित के साथ हुई बातचीत का भी जिक्र किया.
रोहित के साथ मिलकर राणा ने बनाई योजना
साल्ट के आक्रमण के बाद राणा ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर बनाई गई योजना का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, ‘वे बस जगह की तलाश में थे. उनके पास आक्रमण करने का एकमात्र मौका तब था जब उन्हें कुछ जगह मिले. इसलिए, रोहित भैया और मैंने यही चर्चा की कि मुझे यथासंभव टाइट गेंदबाजी करनी चाहिए और मैंने यही करने की कोशिश की.’ राणा ने इंग्लैंड के ही खिलाफ टी20 डेब्यू भी किया और तीन विकेट चटकाए थे.