‘वह एक मशीन की तरह…’, रवींद्र जडेजा की धारदार गेंदबाजी पर संजय मांजरेकर दंग, तारीफ करते नहीं थक रहे
Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में इंटरनेशनल कैरियर में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए. इसके साथ ही वे भारत की तरफ से 6000 रन के साथ 600 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर बन गए हैं. संजय मांजरेकर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वे एक मशीन की तरह है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/06021-pti02_06_2025_000368a-1024x688.jpg)
Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारत को पहली सफलता दिलाई. इंग्लैंड की पारी के 9वें ओवर और जडेजा के पहले ही ओवर में खतरनाक दिख रहे फिलिप साल्ट ने आखिरी गेंद पर जोरदार शॉट खेलकर तीन रन लेना चाहा, लेकिन श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की जुगलबंदी ने भारत को पहली सफलता दिला दी. पहला विकेट मिलते ही भारत के गेंदबाजों ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली. इसमें हर्षित राणा के अलावा जडेजा ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए. उनकी गेंदबाजी के कायल हुए संजय मांजरेकर ने उन्हें मशीन तक करार दे दिया.
ईएसपीएन पर बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा, “यही चीज उन्हें खास बनाती है – वह एक मशीन की तरह हैं. यह वाकई कमाल की बात है. उनके लंबे करियर के पहले दौर और आज के जडेजा में कोई फर्क नजर नहीं आता. जिस तरह से उन्होंने शुरुआत से गेंदबाजी की है, वही निरंतरता आज भी बरकरार है. चाहे टेस्ट मैच हो, टी20 क्रिकेट हो या फिर 50 ओवर का फॉर्मेट, उन्होंने हमेशा एक ही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की है.” जडेजा ने तीन विकेट लेकर इंटरनेशनल कैरियर में अपने 600 विकेट भी पूरे किए. इसके साथ ही वे भारत की तरफ दूसरे ऑलराउंडर बन गए, जिनके नाम पर 6000 रन और 600 विकेट हों. इसके साथ ही जडेजा इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुए मैचों में सबसे ज्याादा विकेट (42) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा.
गेंदबाजी को लेकर बेहद उत्साहित रहते हैं
रवींद्र जडेजा ने जो रूट, जेकब बेथेल और आदिल राशिद का विकेट लिया. बेथेल फिफ्टी बनाकर बटलर के साथ बड़ी साझेदारी करके खतरनाम साबित हो रहे थे. लेकिन 51 रन के स्कोर पर जडेजा ने बेथेल को एलबीडब्लू आउट कर दिया. मांजरेकर ने तारीफ करते हुए कहा, “आज उन्होंने भारत के लिए अहम विकेट निकाले, जो यह दिखाता है कि वह अपने मूल खेल से कभी भटके नहीं हैं. उनकी गेंदबाजी में स्थिरता बनी रहती है, और आज का प्रदर्शन इसका शानदार उदाहरण है. जब जडेजा लय में और आत्मविश्वास से भरे होते हैं, तो रन देना उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है. वह गेंदबाजी को लेकर बेहद उत्साहित रहते हैं और तेजी से ओवर खत्म करते हैं. उनके लिए यह सिर्फ दौड़कर आकर सही जगह पर गेंद डालने की बात होती है. फिटनेस के लिहाज से भी वह काफी अच्छे नजर आ रहे हैं, जो भारत के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है.”
जडेजा भारत की तरफ से गेंदबाजी में सबसे सफल बॉलर रहे. उन्होंने कुल 9 ओवर बॉलिंग की, इस दौरान केवल 2.90 की इकॉनमी से केवल 26 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके बाद बल्लेबाजी में भी उन्होंने अच्छे हाथ दिखाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा ने हार्दिक के साथ साझेदारी करते हुए विजयी चौका लगाया. इंग्लैंड के 247 रन के जवाब में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए. पहले मैच में जीत दर्ज कर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. इस सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा.
अक्षर पटेल बने ऋषभ पंत के लिए खतरा? संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या है वजह