IND vs ENG: 112 साल का रिकॉर्ड तोड़ भारत रचेगा इतिहास

IND vs ENG: भारतीय टीम धर्मशाला में इंग्लैंड के साथ अपना पांचवां टेस्ट मुकाबला खेल रही है. इस मुकाबले को भारत जीतकर टेस्ट इतिहास में 112 साल बाद एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है. चलिए जानते हैं क्या है ये रिकॉर्ड.

By Vaibhaw Vikram | March 7, 2024 12:29 PM
an image

IND vs ENG: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों का टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज को भारतीय टीम ने 3-1 से अपने नाम कर लिया है.  वहीं पांचवां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. बता दें, ये मुकाबला केवल औपचारिकता मात्र है. परंतु इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड टूटने की संभावना है. जैसे यशस्वी जायसवाल से लेकर रोहित शर्मा तक कई बड़े रिकॉर्ड के काफी करीब है. वहीं भारतीय टीम इस पांचवें मुकाबले को जीतकर टेस्ट इतिहास में 112 साल बाद एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है. चलिए जानते हैं क्या है ये रिकॉर्ड.

IND vs ENG: टूट सकता है 112 साल पुराना रिकॉर्ड

भारतीय टीम इस सीरीज में अच्छे लय में नजर आ रही है. भारत ने सातवीं बार, पहले टेस्ट मैच को हारने के बाद कमबैक करते हुए जीत दर्ज किया है. भारतीय टीम यदि आज से खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मुकाबले में भी जीत दर्ज करती है तो  वो टेस्ट इतिहास में 112 साल बाद एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. यह रिकॉर्ड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला हार के अगले सभी चार मैच जीतने का है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ तीन ही बार ऐसा हुआ है. सबसे पहले 1897-98 के दौरान हुआ था. तब ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद फिर दूसरी बार भी ऑस्ट्रेलिया ने ही यह उपलब्धि को दोहराई. उन्होंने एशेज सीरीज 1901/02 में इंग्लैंड को 4-1 से रौंदा था.

IND vs ENG: पांचवें टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल को मौका

धर्मशाला टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल को मौका मिलने की सबसे बड़ी वजह रही रजत पाटीदार का फेल होना, जिन्होंने सीरीज के 3 टेस्ट की 6 पारियों में एक भी बड़ी इनिंग नहीं खेली है. टेस्ट करियर की अपनी पहली इनिंग में पाटीदार ने 32 रन जरूर बनाए लेकिन उसके बाद अगली 5 पारियों में उनका स्कोर 9, 5, 0, 17 और 0 का रहा है.

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट में दूसरी बार हुआ ऐसा

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा दूसरी बार देखने को मिला है, जब एक ही सीरीज में पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. इससे पहले 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसा देखने को मिला था, जहां शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, टी. नटराजन, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था. हालांकि, उस सीरीज में जहां सीनियर खिलाड़ियों के इंजर्ड होने के चलते युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला था. वहीं मौजूदा सीरीज में खिलाड़ियों के डेब्यू की वजह टीम को उनकी जरूरत ज्यादा है.

IND vs ENG: फॉर्म में चल रहे हैं पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और फिलहाल लाजवाब फॉर्म में हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेली उनकी सिर्फ पिछली छह पारियों की बात करें तो उनके नाम तीन शतक और एक अर्धशतक दर्ज हैं. उनका फर्स्ट क्लास करियर कुल 31 मैचों का रहा है, जिसमें उन्होंने 44.54 की औसत से 2227 रन बनाए हैं. इस दौरान पडिक्कल ने छह शतक और 12 अर्धशतक जमाए हैं.

IND vs ENG: पिच रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की सतह आम तौर पर तेज गेंदबाजों के पक्ष में होती है. इस पिच पर बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों के सामने जूझते हुए देखा गया है. हालांकि जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ेगा इस पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलगी. वहीं यदि कोई बल्लेबाज इस पिच पर अपनी पकड़ बना ले तो वह इस  मैदान पर अधिक रन बना सकता है.

IND vs ENG: 5वें टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

IND vs ENG: इंग्लैंड की प्लेइंग 11

 जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (डब्ल्यू), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

Exit mobile version