-
इंग्लैंड से हारने के बाद आलोचकों के निशाने पर कोहली
-
संजय मांजरेकर ने कोहली के लिया आड़े हाथ
-
मांजरेकर को याद आये धौनी
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में पहला टेस्ट हारने के बाद एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली निशाने पर आ गये हैं. सोशल मीडिया से लेकर पूर्व क्रिकेटरों ने चेन्नई में टीम इंडिया की हार के लिए कोहली की कप्तानी को जिम्मेदार ठहराया है. अब तो कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने की मांग भी तेज होने लगी है. दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी टीम इंडिया की हार के बाद कोहली को आड़े हाथ लिया है. दरअसल टेस्ट में सबसे सफल भारतीय कप्तानों में शामिल हो चुके कोहली की अगुआई में टीम इंडिया को लगातार चार टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा.
मांजरेकर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले कोहली की तुलना विवियन रिचर्ड्स से की थी, लेकिन जैसे ही भारत की करारी हार हुई, यूटर्न लेते हुए कोहली को निशाने पर लिया और उनकी कप्तानी की खुब आलोचना की. मांजरेकर ने कोहली को टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी की याद दिलायी. मांजरेकर ने कहा, धौनी टॉस हारने के बावजूद टीम को जीत दिलाते थे. दरअसल टीम इंडिया की हार के लिए लोगों ने टॉस हारना बताया.
इसी पर मांजरेकर ने कहा, ये गौर करने वाली बात है कि टीम इंडिया ने कहां-कहां मौका गंवाया. टॉस हारना भले ही महत्वपूर्ण हो सकता है, लेकिन हम पहले भी टॉस हारते रहे हैं, लेकिन मैच भी जीतते आये हैं. उन्होंने धौनी को याद करते हुए कहा, धौनी टॉस हारने के बावजूद मैच जीताते थे.
Also Read: विराट कोहली या अजिंक्य रहाणे : किसकी कप्तानी में है कितना दम, आंकड़े बता रहे हैं पूरी कहानी
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, विराट कोहली की रणनीति और उनके टीम चयन को समझना थोड़ा मुश्किल है. कोहली के साथ-साथ मांजरेकर ने टीम इंडिया के स्पिनरों पर भी निशाना साधा. मांजरेकर ने कहा, आपके पास अश्विन थे, जिसने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन शाहबाज नदीम ने भारी निराशा किया.
गौरतलब है कि चेन्नई में खेले गये पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को 227 रनों से हराकर चार मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत में इंग्लैंड की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. जबकि चेन्नई में टीम इंडिया 22 साल बाद हारी है.