14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को दिया 399 रनों का लक्ष्य, अब गेंदबाजों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में 398 रनों की बढ़त ले ली है. इंग्लैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए अब 399 रन बनाने होंगे. वहीं, भारतीय गेंदबाजों को दो दिन पूरे 10 विकेट चटकाने होंगे. भारत सीरीज बराबर करने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगा.

टीम इंडिया के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य दिया है. पहली पारी में भारत ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के दम पर 396 रन बनाए. जायसवाल ने इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों की धुनाई की. जायसवाल के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज 35 का स्कोर पार नहीं कर पाया. वहीं, इंग्लैंड को भारत ने पहली पारी में 253 रनों पर समेट दिया. जैक क्राउली ने सबसे अधिक 76 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह की आंधी में इंग्लैंड की पूरी टीम उड़ गई. बुमराह ने 6 विकेट चटाकाए. दूसरी पारी में भारत ने शुभमन गिल के शतक की मदद से 255 रन बनाए और इंग्लैंड पर 398 रनों की बढ़त हासिल की. इंग्लैंड के पास दो दिन का समय है और उसे यह मुकाबला जीतने के लिए 399 रनों का लक्ष्य दिया.

दूसरी पारी में नहीं चला यशस्वी जायसवाल का बल्ला

पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल से दूसरी पारी में भी बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन दूसरी पारी में जायसवाल महज 17 रन के स्कोर पर आउट हो गए. शुभमन गिल ने खराब फॉर्म से उबरते हुए शतक जड़ा जिससे भारत को काफी मदद मिली. तीसरे दिन चाय तक भारत ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 227 रन बनाए और कुल बढ़त 370 रन तक पहुंचाई.

Also Read: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने बनाए कई रिकॉर्ड, जानें कैसा रहा अब तक का करियर

शुभमन गिल ने बनाए 104 रन

गिल ने 147 गेंद में 104 रन बनाए और अक्षर पटेल (84 गेंद में 45 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की. चाय के समय कोना भरत छह जबकि रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन चाय के बाद भरत छह रन बनाकर आउट हो गए. अश्विन चाय के बाद भी क्रीज पर जमे रहे और टीम के लिए 29 रन जोड़े. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह खाता भी नहीं खोल पाए.

काफी समय के बाद चला गिल का बल्ला

तीसरे दिन शुरुआत में जूझने के बाद गिल ने अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया. गिल ने लंच से पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया. विशाखापत्तनम की पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल नहीं है और इंग्लैंड बल्लेबाजी में आक्रामक रवैया अपना रहा है. भारतीय गेंदबाजों को काफी समझदारी बरतनी होगी और इंग्लैंड के विकेट जल्दी-जल्दी चटकाने होंगे.

Also Read: यशस्वी जायसवाल ने जिस टीम के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक, वहीं की लड़की को दे बैठे दिल!

शोएब बशीर के ओवर में गिल ने पूरा किया शतक

गिल ने शोएब बशीर के पारी के 52वें ओवर में शतक पूरा किया. वह पिछली 13 पारियों में पहली बार 50 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे हैं. हालांकि गिल शतक के बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके नहीं रह पाए. बशीर की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में वे पवेलियन लौट गए. गेंद गिल के ग्लव्स से टकराकर हवा में उछली और विकेटकीपर बेन फोक्स ने आसान कैच लपका. गिल ने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के मारे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें