Loading election data...

IND vs ENG: भारत की पारी 260 के पार, रोहित और गिल ने जड़ा शतक

IND vs ENG: दूसरे दिन भारत के तरफ से दूसरे विकेट के लिए रोहित और गिल ने शतक जड़ते हुए 160 रन की पार्टनरशिप किया. भारत ने 260 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.

By Vaibhaw Vikram | March 8, 2024 1:16 PM
an image

IND vs ENG: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है. वहीं पांचवां मुकाबला धर्मशाला में खेल जा रहा है. पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम अच्छे लय में नजर आ रही है. भारत ने पहले दिन इंग्लैंड को 218 रन पर रोका. भारत के तरफ से कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाए. वहीं दूसरे दिन भारत के तरफ से दूसरे विकेट के लिए खेलते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़ते हुए 160 रन की पार्टनरशिप किया. भारत ने 260 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. रोहित शर्मा साल 2021 के बाद भारत के लिए सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

IND vs ENG: रोहित और गिल ने की 160 रन की पार्टनरशिप

IND vs ENG: दुसरे विकेट के लिए खेलते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की. दोनों पिच पर टिके हुए हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिया है. इसके साथ ही दोनों ने भारत के लिए 160 रन की पार्टनरशिप भी कर ली है. लंच ब्रेक से पहले शुभमन गिल ने 142 गेंदों में 10 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाया है. वहीं रोहित शर्मा ने नाबाद 160 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 102 रन बनाए हैं.

IND vs ENG: जायसवाल के 1000 टेस्ट रन पूरे

यशस्वी जायसवाल अब सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसी सीरीज में उन्होंने 700 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया. वह ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले सुनील गावस्कर ने दो बार वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ही टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए. जायसवाल के पास गावस्कर का यह रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है. इसके लिए उन्हें अगली पारी में 62 रन बनाने होंगे. जायसवाल ने अब तक 712 रन बनाए हैं और गावस्कर ने 774 रन बनाए थे.

IND vs ENG: जायसवाल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

जायसवाल ने विराट कोहली के दो-दो रिकॉर्ड को तोड़ा. आज बल्लेबाज करने से पहले जायसवाल के नाम इस सीरीज में 655 रन थे. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में 655 रन बनाए थे. विराट ने एक बार फिर 692 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 में बनाए थे. विराट के दोनों रिकॉर्ड से जायसवाल आज आगे निकल गए. अब वह दूसरी पारी में गावस्कर के रिकॉर्ड पर निशाना साधेंगे. कुल मिलाकर जायसवाल के लिए यह सीरीज काफी शानदार रहा है. उन्होंने इस सीरीज में दो दोहरे शतक जड़े हैं.

IND vs ENG: कुलदीप ने चटकाए 5 विकेट

यशस्वी जायसवाल ने 58 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को एक तेज शुरुआत दिलाई. इससे पहले धर्मशाला में भारतीय स्पिनरों का जलवा रहा. कुलदीप यादव ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट चटकाए. एक सफलता रवींद्र जडेजा को मिली. कुल मिलाकर सभी विकेट स्पिनरों ने चटकाए. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.

Exit mobile version