22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप करेंगे डेब्यू

IND vs ENG: रांची में 23 फरवरी से शुरू होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जसप्रीत बुमराह को इस टेस्ट से आराम दिया गया है.

IND vs ENG: रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. रणजी खेलकर लौटे मुकेश कुमार टीम में शामिल हो गए हैं. एक और तेज गेंदबाज के रूप में आकाश दीप टीम का हिस्सा हैं. मेजबान तीन में से दो मुकाबले जीतकर मजबूत स्थिति में है. रांची टेस्ट जीतकर रोहित शर्मा सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. भारत शायद ही अपनी बल्लेबाजी लाइनअप में कोई बदलाव करे, क्योंकि सभी शीर्ष बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं. गेंदबाजी में बुमराह की जगह मुकेश कुमार या आकाश दीप में से किसी एक को मौका मिलेगा.

रोहित और जायसवाल करेंगे पारी की शुरुआत
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं. जायसवाल इस सीरीज में जबर्दस्त फॉर्म में हैं और उन्होंने दो मैचों में दोहरा शतक लगाया है. विराट कोहली और केएल राहुल दोनों के बाहर होने के बाद रोहित, जायसवाल के साथ एक बड़ी साझेदारी का प्रयास करेंगे. जायसवाल ने तीन मैचों में 545 रन बनाए हैं और वह सीरीज के टॉप स्कोरर हैं. कोई और बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं है.

IND vs ENG: रांची में शानदार रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने एक पारी में जड़े हैं 212 रन: IND vs ENG: ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप करेंगे डेब्यू

रजत पाटीदार से होगी बड़ी पारी की उम्मीद
पिछले मैचों में फेल होने के बावजूद मध्यक्रम में भारत रजत पाटीदार को एक और मौका दे सकता है. पाटीदार ने दो मैचों में 11.50 की औसत से 46 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल ने पिछले गेम में 91 रनों की प्रभावी पारी खेलकर अपनी जगह पक्की कर ली है. इसी सीरीज में टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने दो मैचों में दो अर्द्धशतक जड़ दिए हैं. उनका खेलना भी लगभग तय है. विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी अपने बल्ले की चमक एक बाद दिखा दी है. उन्होंने दूसरे मैच की पहली पारी में 46 रनों की तेज पारी खेली और स्टंप्स के पीछे भी शानदार है.

रविचंद्रन अश्विन के लौटने से टीम हुई मजबूत
दूसरे टेस्ट में अचानक छुट्टी लेने वाले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन की वापसी टीम के लिए काफी अच्छी बात है. रांची के पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है. ऐसे में अश्विन और जडेजा की जोड़ी कमाल कर सकती है. बाद का काम कुलदीप यादव कर देंगे. दो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को मौका मिल सकता है. आकाश अगर यह मुकाबला खेलेंगे तो यह उनका डेब्यू होगा.

Ind Vs Eng 4th Test: क्या रोहित शर्मा की टीम इंडिया जीत लेगी सीरीज, जानिए क्या कहते हैं ज्योतिषी: IND vs ENG: ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप करेंगे डेब्यू

चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें