Loading election data...

IND vs ENG: भारत ने दर्ज की इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत, 434 रन से रौंदकर सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड पर अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रनों से रौंद डाला है. राजकोट में यह टेस्ट चौथे दिन की समाप्त हो गया.

By AmleshNandan Sinha | February 19, 2024 3:43 PM
an image

IND vs ENG:

राजकोट में भारत ने इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 434 रनों से रौंद डाला. मैच चौथे दिन ही समाप्त हो गया. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के दोहरे शतक और फिर रवींद्र जडेजा के पांच विकेट की मदद से भारत ने यह बड़ी जीत दर्ज की. 557 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड चौथे दिन पूरी तरह से लड़खड़ा गया. पूरी टीम 122 रन पर ढेर हो गई. जडेजा के अलावा, कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट चटकाए. रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिए. इससे पहले जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना दूसरा दोहरा टेस्ट शतक लगाया. शुबमन गिल ने भी 91 रन बनाए और दुर्भाग्य ने रन आउट हो गए.

577 टेस्ट में पहली बार हुआ ऐसा
टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत थी. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने कई रिकॉर्ड दर्ज किए. यह पहली बार है जब भारत ने टेस्ट में 400 से ज्यादा रनों से जीत हासिल की है. यह उनके 577 टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है.

भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत (रनों के हिसाब से)

  • 434 रन बनाम इंग्लैंड, राजकोट 2024.
  • 372 रन बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई 2021.
  • 337 रन बनाम साउथ अफ्रीका, दिल्ली 2015.
  • 321 रन बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर 2016.
  • 320 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2008.

सीरीज में इंग्लैँड की यह सबसे खराब बल्लेबाजी

यह सीरीज में इंग्लैंड का सबसे खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन रहा है. 10वें नंबर के मार्क वुड (33 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका. उसी पिच पर, भारत ने अपनी दो पारियों में क्रमशः चार विकेट पर 445 और 430 रन बनाए. इस बड़ी जीत की नींव यशस्वी जायसवाल ने रखी जो भारत की दूसरी पारी में 214 रन बनाकर नाबाद रहे. खेल के अन्य शतकवीर रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा थे.

सरफराज खान का डेब्यू मैच में लगातार दो अर्धशतक
मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्द्धशतक जड़कर सभी को अचंभित कर दिया. पहली पारी में सरफराज बल्ले से आग उगल रहे थे कि रवींद्र जडेजा के साथ तालमेल की कमी के कारण वह 62 के स्कोर पर रन आउट हो गए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 68 रन बनाए. जासवाल का दोहरा शतक पूरा होने के बाद रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी. नहीं तो शायद सरफराज के बल्ले से भी शतक निकला होगा.

Exit mobile version