IND vs ENG: लंच तक भारत का स्कोर 7 विकेट पर 388 रन, ध्रुव जुरेल से बड़ी पारी की उम्मीद

भारत इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है. भारत ने लंच तक 388 रन बना लिए हैं. ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं.

By AmleshNandan Sinha | February 16, 2024 4:58 PM
an image

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में सात विकेट पर 388 रन बना लिए हैं. भारत ने सुबह के सत्र में रवींद्र जडेजा (112) और कुलदीप यादव (04) के विकेट गंवाए. लंच के समय ध्रुव जुरेल 31 जबकि रविचंद्रन अश्विन 25 रन बनाकर खेल रहे थे. पहला दिन भारत के लिए शानदार रहा. कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर जडेजा ने शतक जड़े. डेब्यू करने वाले सरफराज खान के बल्ले से भी 62 रन निकले. जुरेल का भी यह डेब्यू टेस्ट है. ऐसे में इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पर भी नजरें होंगी.

रोहित और जडेजा ने जड़ा शतक
राजकोट में गुरुवार को पहले दिन रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा. एक समय टीम 33 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन रवींद्र जडेजा के साथ रोहित ने 200 से अधिक रनों की साझेदारी की. यह भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ चौथे विकेट के लिए तीसरी बड़ी साझेदारी है. दोनों खिलाड़ियों के शतक ने टीम को पहले दिन 326 के स्कोर तक पहुंचाया. रोहित ने 131 रन और जडेजा ने 112 रनों की पारी खेली.

सरफराज खान ने जड़ा शानदार अर्द्धशतक
सरफराज खान ने 66 गेंद पर 62 रन की मनोरंजक पारी खेली. सरफराज रन आउट हुए. रोहित और जडेजा ने सहजता से रन बटोरे। उन्हें निरंजन शाह स्टेडियम की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. इन दोनों बल्लेबाजों ने एकाग्रता और आक्रामकता का अच्छा नमूना पेश किया तथा ढीली गेंदों को सबक सिखाने में कोताही नहीं बरती. वुड को हालांकि सुबह के सत्र में थोड़ा मूवमेंट मिल रहा था लेकिन बाद में इस तेज गेंदबाज ने शॉर्ट पिच गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा ली.

रोहित ने लगाए 14 चौके ओर तीन छक्के
रोहित ने लेग स्पिनर रेहान अहमद की गेंद पर दो रन लेकर अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया जो सलामी बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ उनका तीसरा शतक है. रोहित ने इसके बाद विशेषकर रेहान को निशाने पर रखा लेकिन वुड ने शॉर्ट पिच गेंद करना जारी रखा. रोहित का धैर्य आखिर में जवाब दे गया और इस तेज गेंदबाज की एक और शॉर्ट पिच गेंद को सबक सिखाने के प्रयास में मिड विकेट पर बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे. उन्होंने अपनी पारी में 196 गेंद का सामना करके 14 चौके और तीन छक्के लगाए.

जडेजा ने लगाए नौ चौके और दो छक्के
जडेजा ने शतक के करीब पहुंचने के बाद धीमी बल्लेबाजी की. उन्होंने 198 गेंद का सामना करके अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया. इस ऑलराउंडर ने लेग साइड में रन बटोरे तथा विकेटों के बीच उनकी दौड़ शानदार रही. उन्होंने अपनी कलाई का अच्छा इस्तेमाल करके रन बटोरे. जडेजा ने अब तक 212 गेंद का सामना करके नौ चौके और दो छक्के लगाए हैं.

सरफराज ने की शानदार बल्लेबाजी
सरफराज को देखकर किसी भी समय नहीं लगा कि वह अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की तथा मैदान के चारों तरफ शॉट जमाकर विविधतापूर्ण स्ट्रोक लगाने के अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया. उन्होंने चौकों की झड़ी लगाई और इस बीच बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टली की गेंद छक्के के लिए भेजी और केवल 48 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. जब लग रहा था कि सरफराज बड़ी पारी खेलने में सफल रहेंगे तब जडेजा के साथ गफलत के कारण उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.

Exit mobile version