IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट का 4 महीने तक चला खुमार अब उतर चुका है. अब सफेद गेंद के दनादन क्रिकेट की बारी है. भारतीय टीम के लिए साल का पहला टी20 सीरीज 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहा है. इस शृंखला का पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा. इसके लिए विश्व चैम्पियन भारतीय टीम और यहां दौरे पर आई इंग्लैंड टीम बुधवार को होने वाले पहले टी20 मैच के लिये कोलकाता पहुंच गई हैं. दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी. भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषणा की जा चुकी है. इसके साथ ही वनडे सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा कल शनिवार को ही की गई.
इंग्लैंड के खिलाफ इस दौरे के लिए टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. जबकि लंबे अंतराल के बाद मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने-अपने शहरों से आये हैं. सबसे पहले नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह 4.30 बजे पहुंचे. उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा आये. मुख्य कोच गौतम गंभीर और बाकी खिलाड़ी शाम को पहुंचे. करीब चौदह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी और हरफनमौला हार्दिक पंड्या देर रात को पहुंचेंगे.
इंग्लैंड के खिलाड़ी भी अलग-अलग जगह से पहुंचे
ऐतिहासिक ईडन गार्डंस पर तीन साल बाद पहला टी20 मैच हो रहा है. एसए 20 खेलकर आये इंग्लैंड के हरफनमौला लियाम लिविंगस्टान सबसे पहले पहुंचे जो दक्षिण अफ्रीका से सीधे आये थे. जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य दुबई से शाम को यहां पहुंचे.
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों में कैसा है रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 24 टी20I मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें अब तक भारतीय टी का ही पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने कुल 13 में जीत दर्ज की है जबकि इंग्लैंड टीम 11 टी20 मैच जीतने में सफल रही है. दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली सबसे ऊपर हैं, उन्होंने 21 मैचों में 5 फिफ्टी के साथ 648 रन बनाए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हैं, जिन्होंने 22 मैचों में 498 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन ने 16 मैचों में 24 विकेट लिए हैं वहीं भारत के युजवेंद्र चहल ने 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं.
टी20 मैचों का शेड्यूल
दोनों टीमें पहले टी20 मैच से पूर्व कोलकाता में तीन प्रैक्टिस सेशन में भाग लेंगी. पहला टी20 मैच 22 जनवरी को होगा दूसरा टी20 चेन्नई में 25 जनवरी को और तीसरा दो फरवरी को राजकोट में खेला जायेगा. चौथा टी20 मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. पांचवां और अंतिम टी20 मैच दो फरवरी को मुंबई के वानखेडे़ मैदान पर खेला जाएगा. सभी मैच शाम को सात बजे से खेले जाएंगे.
टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).
टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, शाकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
इसे भी पढ़ें: करुण नायर को नहीं चुनने पर भड़के हरभजन सिंह, अगरकर को सुना दी खरी-खरी
इसे भी पढ़ें: माइक बंद करना भूल गए रोहित शर्मा, लीक हो गई बीसीसीआई की गोपनीय जानकारी