IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले भारतीय बल्लेबाजी कोच ने की प्रेस वार्ता, कही ये बड़ी बात

IND vs ENG: चौथे टेस्ट मुकाबले से ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने प्रेस कोन्फ़्रेंस की. भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि खिलाड़ियों के टेस्ट मैच स्तर पर खेलने से हमें अच्छा महसूस हो रहा है.

By Vaibhaw Vikram | February 23, 2024 4:17 PM
an image

IND vs ENG: चौथे टेस्ट मुकाबले से ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने प्रेस कोन्फ़्रेंस की. भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि खिलाड़ियों के टेस्ट मैच स्तर पर खेलने से हमें अच्छा महसूस हो रहा है. जिस तरह से युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं उसे देखकर खुशी हो रही है. घरेलू क्रिकेट से स्मार्ट खिलाड़ी आ रहे हैं उन्हें खेलता देखकर अच्छा लग रहा है. बल्लेबाजी कोच के रूप में मुझ पर ऐसा कोई दबाव नहीं है, बस खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत है. जो खिलाड़ी घरेलू सेटअप से आ रहे हैं वे वास्तव में अच्छे हैं. कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की कमी हमेशा निराशाजनक होती है लेकिन इससे युवा खिलाड़ियों को अपने अवसरों का फायदा उठाने का मौका मिलता है.

केएल राहुल फिट नहीं: विक्रम

केएल राहुल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वह फिट नहीं हैं. मेडिकल टीम उनकी सही स्थिति बताएगी. मेरे लिए वह फिट नहीं हैं और यह मैच नहीं खेल रहे हैं. रजत पाटीदार पर हम काफी चर्चा कर रहे हैं. वह एक बहुत अच्छा खिलाड़ी है और उसने जो भी खेल खेले हैं उनमें स्कोर किया है. उसे अजीब तरह से आउट किया गया है और अपने दिन वह कुछ बहुत अच्छे प्रदर्शन के साथ सामने आएगा. इस तरह की श्रृंखला में हर खेल महत्वपूर्ण है. भविष्य के लिए हमारे पास जिस तरह का कार्यक्रम है उसे देखते हुए बुमराह को ब्रेक देना महत्वपूर्ण था.

जडेजा ने टीम को दी मजबूती

रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जडेजा हमेशा से एक बहुत अच्छे बल्लेबाज रहे हैं, वह जो कर रहे हैं बस उसे जारी रखे. सब कुछ बहुत सरल है और टीम को इस समय जो चाहिए वह करता है, चाहे वह गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी वह सभी तरह से टीम को मजबूती प्रदान करता है.

हम हर परिस्थिति से  निपटने के लिए पर्याप्त: विक्रम राठौड़

रांची पिच के बारे में उन्होंने कहा कि यह एक विशिष्ट भारतीय विकेट है और हम जानते हैं कि यह टर्न करेगा लेकिन कब, यह कहना मुश्किल है और हम हर परिस्थिति से  निपटने के लिए पर्याप्त है. टीम में संतुलन बनाना होगा और अंतिम दिन का निर्णय कप्तान और कोच को लेना होगा.

कोहली की गैरमौजूद से टीम को पड़ता है काफी फर्क

मुकाबले से पहले गिल  ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपनी राय सभी के साथ साझा की थी. शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जिस हिसाब से बैटिंग हो रही है उसे देखते हुए टीम का स्कोर लगभग 400 के आसपास रहेगा. खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में हर बल्लेबाज स्कोर कर रहा है. जिस हिसाब से सरफराज खेल रहे है उस देख के काफी अच्छा लग रहा है. वह काफी अच्छा खेल रहे हैं. विराट कोहली के टीम में मौजूद नहीं रहने से टीम को काफी फर्क तो पड़ता है पर उनकी जगह बाकी खिलाड़ियों को टीम से खेलने का मौका भी मिल रहा है. टेस्ट मुकाबले में कोई बल्लेबाज 150-200 रन स्कोर करता है तो उस चीज से भी टीम को काफी फर्क पड़ता है.

हम धोनी को हमेशा मिस करते हैं: गिल

फास्ट बॉलर्स ने जिस तरीके से बॉलिंग की है वो बड़ा फैक्टर रहा है. स्पिनर्स तो हमारे बेहतर कर ही रहे हैं. सिराज ने पिछले मैच में क्रूशियल चार विकेट निकाले थे उससे टीम को काफी मदद मिली थी, उम्मीद है वो और बेहतर करेंगे. यशस्वी जायसवाल कंसेशनल खिलाड़ी है, जिस तरीके से उन्होंने आठ मैच में दो दोहरा शतक बनाया है वह उनकी प्रतिभा को दिखाता है. मैंने तीन नंबर पर पहले भी बल्लेबाजी किया है. इस नंबर पर सिचुएशन के हिसाब से खेलना पड़ता है. बाहर से लोगों द्वारा बोले गए बातों से कोई भी फर्क नहीं पड़ रहा था मुझे मेरे एक्सपेक्टेशन पर खरा नहीं उतरने का मलाल था.  उन्होंने आगे कहा खिलाड़ी वही होता है जो पिछले मैच से निकलकर अगले मैच पर जितना अच्छा से अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करें. पिछले मुकाबले में मैं जिस तरीके से आउट हुआ वह मेरे बस में नहीं था या मेरे साथ बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज की भी गलती नहीं थी. सब कुछ इतना जल्दी-जल्दी में होता है कि कोई कुछ कर नहीं सकता मैं इस मैच में भी बेहतर करने की कोशिश करूंगा. रांची में धोनी के बगैर खेलने को लेकर उन्होंने कहा कि हम धोनी को हमेशा मिस करते हैं वह उसे फर्क नहीं पड़ता कि रांची में है या रांची के बाहर खेल रहे हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

रांची टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्कॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम  (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

Exit mobile version