IND vs ENG: भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ की बजा दी बैंड, पहले दिन टूटे कई रिकॉर्ड

हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड पर दबाव बना लिया है. भारतीय गेंदबाजों ने पहले ही दिन इंग्लैंड की पूरी टीम को 246 पर आउट कर दिया. इसके बाद भारत ने खेलना शुरू किया और पहले दिन खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं.

By AmleshNandan Sinha | January 25, 2024 7:03 PM
undefined
Ind vs eng: भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 'बैजबॉल' की बजा दी बैंड, पहले दिन टूटे कई रिकॉर्ड 12

भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ की धज्जियां उड़ा दी. हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबल के पहले दिन ही भारतीय स्पिनरों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को 246 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया.

Ind vs eng: भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 'बैजबॉल' की बजा दी बैंड, पहले दिन टूटे कई रिकॉर्ड 13

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल के खाते में दो-दो विकेट आए. इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

Ind vs eng: भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 'बैजबॉल' की बजा दी बैंड, पहले दिन टूटे कई रिकॉर्ड 14

पहले दिन भारत ने खेलना शुरू किया और एक विकेट पर 119 रन बनाकर बना लिए. खेल समाप्त होने तक यशस्वी जायसवाल 76 रन और शुभमन गिल 14 रन बनाकर खेल रहे थे. भारतीय स्पिनरों ने आठ विकेट चटकाए.

Ind vs eng: भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 'बैजबॉल' की बजा दी बैंड, पहले दिन टूटे कई रिकॉर्ड 15

जब भारतीय सलामी बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आए, तो ऐसा लगा कि पिच ने अपना रंग दबल दिया है और इंग्लैंड के खिलाड़ी कमजोर नजर आए. दूसरे छोर पर अपने कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी के बाद जायसवाल ने आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरू किया.

Ind vs eng: भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 'बैजबॉल' की बजा दी बैंड, पहले दिन टूटे कई रिकॉर्ड 16

जायसवाल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. जायसवाल ने अपनी और टीम की पारी की शुरुआत तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद पर स्क्वायर लेग पर क्लिप्ड बाउंड्री के साथ की. इसके बाद उन्होंने कई लाजवाब शॉट खेले.

Ind vs eng: भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 'बैजबॉल' की बजा दी बैंड, पहले दिन टूटे कई रिकॉर्ड 17

22 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर को उनके पहले ओवर में दो छक्के मारे, एक लॉन्ग-ऑन पर और दूसरा स्क्वायर के सामने. जयसवाल और रोहित ने केवल 12.1 ओवर में 80 रन जोड़कर अपनी टीम को शानदार लॉन्चिंग पैड दिया.

Ind vs eng: भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 'बैजबॉल' की बजा दी बैंड, पहले दिन टूटे कई रिकॉर्ड 18

इसका अंत तब हुआ जब रोहित ने लॉन्ग-ऑन पर क्लीयर करने की कोशिश में बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच की गेंद पर स्टोक्स को कैच दे दिया. इसके बाद गिल क्रीज पर आए और दूसरी छोर से जायसवाल का आक्रामण जारी रहा.

Ind vs eng: भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 'बैजबॉल' की बजा दी बैंड, पहले दिन टूटे कई रिकॉर्ड 19

इंग्लैंड की पारी की बात करें तो रूट और बेयरस्टो रन जुटाने के लिए कभी-कभी स्वीप और उस शॉट के रिवर्स पर निर्भर रहे. जड़ेजा ने फुल लेंथ पर गेंद फेंकी और रूट के बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और वह आउट हो गए.

Ind vs eng: भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 'बैजबॉल' की बजा दी बैंड, पहले दिन टूटे कई रिकॉर्ड 20

बेयरस्टो भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और अक्षर ने बल्लेबाज का ऑफ स्टंप उखाड़ने के लिए क्रीज के बाहर से एक फिरकी डाली. धीमी शुरुआत के बाद, स्टोक्स ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और टीम के स्कोर को 246 तक पहुंचाया.

Ind vs eng: भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 'बैजबॉल' की बजा दी बैंड, पहले दिन टूटे कई रिकॉर्ड 21

सुबह के सत्र में, सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले चार ओवरों में 25 रन बनाए. बाद में 11.5 ओवर में 55 रन हो गए. लेकिन अश्विन ने डकेट को आउट करते हुए लगातार सातवीं बार बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकेट लिया.

Ind vs eng: भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 'बैजबॉल' की बजा दी बैंड, पहले दिन टूटे कई रिकॉर्ड 22

दूसरे दिन का खेल अहम होगा, क्योंकि भारत एक बड़ा स्कोर कर इंग्लैंड पर बड़ी बढ़त बनाने का प्रयास करेगा. इसके साथ ही भारत अपने विकेट भी बचाकर रखना चाहेगा. अगर भारत ने 200 से ज्यादा रनों की बढ़त ले ली, तो इंग्लैंड के लिए मुश्किल हो जाएगी.

Next Article

Exit mobile version