बदल गया टीम इंडिया का कलेवर, नागपुर में नई ड्रेस और नई टीम के साथ उतरेगी, जानें संभावित प्लेइंग XI
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड आज गुरुवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले के लिए नागपुर मेंं उतरेंगे. इस सीरीज के लिए भारत ने अपनी नई ड्रेस लांच कर दी है. टी20 शृंखला के बाद भारतीय टीम भी बदल गई है. ऐसे में आइए नजर डालते हैं कि पहले एकदिवसीय में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/IND-vs-ENG-18-1024x683.jpg)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जबरदस्त सफलता के बाद टीम इंडिया आज गुरुवार को एकदिवसीय शृंखला के लिए नागपुर में उतरेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की जर्सी में बदलाव किया है. वनडे सीरीज से पहले टीम के खिलाड़ियों के फोटोशूट के दौरान नए कलेवर वाली ड्रेस सामने आई. इसमें कंधे पर अलग तरह की ट्राई कलर वाली जर्सी मं कंधे पर तिरंगा दिखा. वहीं टीम इंडिया ड्रेस के साथ एकदिवसीय सीरीज के लिए भी पूरी तरह बदल गई है. भारतीय टीम में कप्तान अब रोहित शर्मा होंगे तो वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है. ऐसे में पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम की संभावित इलेवन कैसी रहेगी.
ओडीआई सीरीजी के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी में दोनों कंधों पर तिरंगा देखने को मिल रहा है, जो देश के गौरव का प्रतीक है. इसके अलावा, जर्सी पर बने बीसीसीआई के लोगो के पास दो सितारे भी नजर आ रहे हैं. ये सितारे भारतीय टीम की वनडे क्रिकेट में दो विश्व कप जीत को दर्शाते हैं. पहली बार भारत ने 1983 में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, जबकि दूसरी बार 2011 में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हर्षित राणा समेत कई खिलाड़ियों की फोटो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.
इसी नई ड्रेस के साथ भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज की शुरुआत करेगी तो उसके लिए चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां भी दिमाग में चल रही होंगी. भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कई अहम फैसले लेने होंगे. सबसे बड़ी चिंता जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर बनी हुई है. यदि वह अनुपलब्ध रहते हैं, तो मोहम्मद शमी की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाएगी. वहीं, विकेटकीपर के चयन को लेकर केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
इंग्लैंड ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड ने वनडे मैच से पहले ही अपनी अंतिम एकादश की घोषणा कर दी है. अनुभवी बल्लेबाज जो रूट, जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इस प्रारूप में नहीं खेले थे, टीम में लौट आए हैं, जिससे इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम और मजबूत होगा.
केएल राहुल बनाम ऋषभ पंत: चयन की दुविधा
भारतीय टीम प्रबंधन के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज का चयन एक चुनौती बना हुआ है। केएल राहुल ने 2023 वर्ल्ड कप में 452 रन बनाकर टीम को स्थिरता प्रदान की, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में है। दूसरी ओर, ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से किसी भी समय मैच का रुख बदल सकते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में वह टीम को संतुलन भी देते हैं.
श्रेयस अय्यर की जगह पर संशय
यदि टीम प्रबंधन राहुल और पंत दोनों को शामिल करता है, तो श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है. हालांकि, उनका वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है और उन्होंने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन और अन्य फैसले
भारत की ओपनिंग जोड़ी तय मानी जा रही है, जिसमें रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि विराट कोहली नंबर तीन पर खेलेंगे. मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल या ऋषभ पंत को जगह मिल सकती है.
स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से किसी एक को मौका मिल सकता है. हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे, जबकि तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी का स्थान तय है. यह देखना दिलचस्प होगा कि हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिलता है या अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है.
भारत और इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड
अगर रिकॉर्ड की बात करें, तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 107 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें से भारत ने 58 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने 44 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, वहीं दो मैच टाई रहे, जबकि तीन का कोई नतीजा नहीं निकला. वहीं भारत में खेले गए 52 वनडे मैचों में भारतीय टीम ने 34 बार जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड को 17 मुकाबलों में सफलता मिली है, जबकि एक मैच टाई रहा. वहीं नागपुर के इस मैदान पर के जामथा स्थित वीसीए स्टेडियम में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है. यहां खेले गए छह वनडे मैचों में से भारत ने चार में जीत दर्ज की है. इस स्टेडियम पर छह साल बाद ओडीआई मैच हो रहे हैं.
कब शुरू होगा मैच
भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पहला ओडीआई मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इससे आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा.
भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा, कुलदीप यादव
इंग्लैंड की प्लेइंग XI
बेन डकेट, फिल साल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, साकिब महमूद
‘उसको टीम में किसी तरह लाओ’, आकाश चोपड़ा ने इस गेंदबाज को शामिल करने के लिए गौतम गंभीर से की अपील