12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी भारतीय टीम, जीत से 152 कदम दूर

IND vs ENG: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा है. भारतीय टीम सीरीज जीत से केवल 150 रन पीछे है.

IND vs ENG: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज में भारतीय टीम अच्छे लय में नजर आ रही है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं इंग्लैंड टीम की कमान बेन स्टोक्स संभाल रहे है. भारतीय टीम को सीरीज में मिली शुरुआती हार के बाद, टीम ने सीरीज में शानदार कमबैक करते हुए, सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. वहीं सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला रांची (RANCHI) के जेएससीए स्टेडियम में खेल जा रहा है. जहां टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर समाप्त हो गई. भारत ने इंग्लैंड के 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 40 रन बनाए. भारत को अब भी जीत के लिए 152 रन की जरूरत है जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं. दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रोहित शर्मा 24 जबकि यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर खेल रहे थे. पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल करने वाले इंग्लैंड ने भारत को 192 रन का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की तरफ से जैक क्राउली ने सर्वाधिक 60 रन बनाए. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 51 रन देकर पांच जबकि कुलदीप यादव ने 22 रन देकर चार विकेट चटकाए.

IND vs ENG

IND vs ENG: अश्विन और कुलदीप की फिरकी में फंसी फिरंगी

चौथे टेस्ट का तीसरा दिन भारत के आर अश्विन और कुलदीप यादव के नाम रहा. दोनों ने मिलकर 9 विकेट चटकाए. जबकि रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला. इस तरह से देखा जाए जो तीसरा दिन अब तक स्पिनरों के नाम रहा. सभी 10 विकेट स्पिनरों ने चटकाए. पहले. इंग्लैंड को शुरुआती तीन झटका आर अश्विन ने दिए. उन्होंने ओपनर बेन डकेट को अपना शिकार बनाया. फिर ओली पोप को शून्य और जो रूट को 11 के स्कोर पर पवेलियन का रास्त दिखा दिया. इंग्लैंड को पहला झटका 19 के स्कोर पर लगा, जबकि दूसरा विकेट 19 के ही स्कोर पर लगा. वहीं तीसरा झटका 65 के स्कोर पर लगा.

ALSO READ: India vs England: ‘हीरो नहीं बनने का’, हेलमेट नहीं पहनने पर रोहित ने लगाई सरफराज की क्लास, दिल्ली पुलिस ने VIDEO किया शेयर

IND vs ENG: ध्रुव जुरेल के जुझारू अर्धशतक से भारत मजबूत स्थिति में

ध्रुव जुरेल के जुझारू अर्धशतक की मदद से भारत ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को वापसी का प्रयास करते हुए पहली पारी में 307 रन बनाए और इंग्लैंड की बढ़त को 46 रन तक सीमित किया. राजकोट में पदार्पण करते हुए 46 रन बनाने वाले जुरेल ने दबाव का अच्छी तरह से सामना करते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ 90 रन की पारी खेली और अपना पहला अर्धशतक जड़ा. जुरेल ने कुलदीप यादव (28) के साथ आठवें विकेट के लिए 76 और पदार्पण कर रहे आकाश दीप (09) के साथ नौवें विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की. जुरेल ने 96 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद शोएब बशीर (119 रन पर पांच विकेट) और टॉम हार्टले (68 रन पर तीन विकेट) की इंग्लैंड की स्पिन जोड़ी के खिलाफ कुछ बड़े शॉट खेले. भारत ने दिन की शुरुआत सात विकेट पर 219 रन से की. जुरेल और कुलदीप ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया.

तीसरे दिन राज्यपाल ने उठाया मैच का लुत्फ

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रविवार को भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच देखने जेएससीए स्टेडियम पहुंचे. साथ ही खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. वहीं राजभवन में दक्षिण पूर्व रेलवे, रांची के मंडल रेल प्रबंधक जेएस बिंद्रा और अपर रेल प्रबंधक, चक्रधरपुर विनय कुजूर ने राज्यपाल से भेंट की. यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी.

इंग्लैंड से करीब 2200 दर्शक आये हैं रांची

इंग्लैंड के प्रशंसक भी रांची पहुंचे हैं. जेएससीए के एक अधिकारी ने बताया कि इंग्लैंड से करीब 2200 क्रिकेट प्रेमी रांची आये हैं. इन्हें रांची का मौसम काफी भा रहा है. प्रतिदिन शाम को सभी मेन रोड में शॉपिंग करने भी निकल रहे हैं.

गावस्कर और रवि शास्त्री को पसंद है मटन, अनिल कुंबले खाते हैं सादा भोजन

कमेंट्री करने के लिए क्रिकेट के बड़े सितारे रांची आये हुए हैं. इन खिलाड़ियों का पूरा दिन कमेंट्री में गुजरता है. इसी दौरान ये अपनी पसंद का खाना खाते हैं. सबकी पसंद अलग-अलग है. लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री को मटन पसंद है. वहीं अनिल कुंबले सादा खाना और दिनेश कार्तिक फल के शौकीन हैं. इसके अलावा आरपी सिंह, आकाश चोपड़ा और निक नाइट भी अपनी पसंद का खाना मैच के दौरान खा रहे हैं. सुनील गावस्कर मटन के साथ रोटी खाना पसंद करते हैं. इसके बाद दही खाते हैं. साथ ही समय-समय पर चाय पीना पसंद है. रवि शास्त्री को मटन के अलावा पूरी-सब्जी पसंद है. टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले को सादा भोजन ज्यादा भाता है, जिसमें रोटी और सब्जी शामिल है. इनका मानना है कि हमें यात्रा करनी होती है, इसलिए मसालेदार खाने से बचते हैं. वहीं क्रिकेटर आकाश चोपड़ा पूरी तरह शाकाहारी हैं और हल्का भोजन खाते हैं. जबकि दिनेश कार्तिक को फल पसंद है. आरपी सिंह भी कुंबले की तरह सादा खाना पसंद करते हैं, जबकि इंग्लैंड के क्रिकेटर निक नाइट को पास्ता खाना अच्छा लगता है.

जब फोटो पहचानने के लिए गावस्कर ने कार्तिक को बुलाया

मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठे लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर अचानक बाहर निकले और टीम इंडिया के पुराने फोटो फ्रेम के सामने खड़े होकर टीम के प्रत्येक सदस्य को पहचानने की कोशिश करने लगे. इसमें कुछ खिलाड़ियों को तो पहचान लिया, लेकिन कुछ एक चेहरे को लेकर सोच में पड़ गये. इसके बाद गावस्कर फिर कमेंट्री बॉक्स में गए और अपने साथ दिनेश कार्तिक को लेकर आये. जिन क्रिकेटरों को गावस्कर नहीं पहचान पा रहे थे, उनके बारे में दिनेश कार्तिक से पूछा. दिनेश कार्तिक ने उन्हें सभी क्रिकेटरों के बारे में बताया. यह भी बताया कि इस फोटो में मैं भी हूं. यह तस्वीर 2005-07 की है, तब ग्रेग चैपल टीम इंडिया के हेड कोच थे. इसमें सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह जैसे दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों की तस्वीर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें