IND vs ENG : शैफाली वर्मा डेब्यू टेस्ट में तहलका मचाने के बाद अब वनडे में कमाल दिखाने के लिए तैयार
IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट में अपने डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाली शैफाली वर्मा (Shafali Verma) अब वनडे में भी डेब्यू के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में सबकी नजरें शैफाली पर ही होंगी.
IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट में अपने डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाली शैफाली वर्मा (Shafali Verma) अब वनडे में भी डेब्यू के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में सबकी नजरें शैफाली पर ही होंगी.
शैफाली ने अभी तक 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इस 17 साल की बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट को काफी प्रभावित किया है. डेब्यू टेस्ट में शैफाली ने पहली पारी में 96 और दूसरी पारी में 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर ही भारतीय टीम इंग्लैंड से मुकाबला ड्रॉ खेलने में सफल रही.
Also Read: खास संदेश देकर बुरे फंसे एमएस धौनी, इस तसवीर को लेकर आये ट्रोलरों के निशाने पर
शैफाली वर्मा इस समय टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रही हैं. टीम में उनकी भूमिका अहम है. सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने टेस्ट में बड़ी भूमिका निभायी. अब बारी वनडे सीरीज की है. टीम में इस समय शैफाली वर्मा और उप कप्तान हरमनप्रीत कौर को छोड़कर कोई भी प्रभावशाली खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं.
दक्षिण अफ्रीका में शैफाली को टीम में नहीं किया गया था शामिल, मिली थी करारी हार
मालूम हो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शैफाली वर्मा को टीम में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन इसका खामियाजा टीम को करारी हार के रूप में उठाना पड़ा था. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से 1-4 से हार गयी थी. उस समय शेफाली को बाहर करने को लेकर काफी बबाल हुआ था.
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, पूनम राउत, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, एकता बिष्ट, राधा यादव, पूनम यादव, प्रिया पूनिया, इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर).
इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, केट क्रॉस, नैट स्किवर, सोफिया डंकले, लॉरेन विनफील्ड-हिल, आन्या श्रबसोल, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया डेविस, टैश फारंट, सारा ग्लेन, मैडी विलियर्स, फ्रैन विल्सन, एमिली अर्लोट.
मैच भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे शुरू होगा.