IND vs ENG: भारतीय टीम को पिछले चार महीने में दो शृंखलाओं में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा तो ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक दशक बाद हार का सामना करना पड़ा. जिसमें भारत को 1-3 से हार मिली. भारत इन हार के बाद लगातार तीसरे विश्व टेस्ट चैंपियंशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाया. भारत को अब अगली टेस्ट शृंखला जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार से आहत बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों से पहले ब्रिटेन में चार दिन के तीन मैच आयोजित करने का फैसला किया है ताकि खिलाड़ियों को लाल गेंद के क्रिकेट का अनुभव लेने का मौका मिल सके.
भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट दौरे की शुरुआत 20 जून से लीड्स में पहले टेस्ट से होगी. तीन अभ्यास मैचों के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुकाबले खेले जाएंगे. मुकाबले की तारीख और स्थान अभी तय नहीं हुए हैं लेकिन ये आईपीएल के 25 मई को होने वाले फाइनल के बाद ब्रिटेन में होंगे. बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले हमने ऑस्ट्रेलिया का ऐसा ही ‘ए’ दौरा किया था. इन मैचों से खिलाड़ियों को इंग्लैंड के हालात से सामंजस्य बिठाने में मदद मिलेगी और साथ ही उन्हें कुछ समय बाद लाल गेंद से क्रिकेट खेलने का मौका भी मिलेगा.”
रणजी खेलते नजर आएंगे भारतीय क्रिकेट सितारे
बोर्ड का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावनाओं के लिए तैयारी के मद्देनजर अभ्यास श्रृंखला जरूरी है. ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल जैसे कुछ प्रमुख भारतीय खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी मैचों की तैयारी कर रहे हैं जो 23 जनवरी से फिर से शुरू हो रहे हैं. हालांकि इनमें से कुछ रणजी ट्रॉफी के बचे दो दौर में से केवल एक दौर में ही खेल पाएंगे क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला 22 जनवरी को कोलकाता में शुरू होगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब घरेलू क्रिकेट में स्टार भारतीय बल्लेबाजों की उपस्थिति पर ध्यान लगा हुआ है.
सूत्र ने कहा, ‘‘हमारे पास अब बहुत ज्यादा लाल गेंद के मैच नहीं हैं क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के तुरंत बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा. उचित तैयारी के बिना टीम को किसी महत्वपूर्ण श्रृंखला में भेजना समझदारी नहीं है क्योंकि इंग्लैंड आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए मुश्किल जगह है. ’’ पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से पहले सरफराज खान, आकाश दीप, ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे कुछ युवा भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. ये सभी इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखलाओं में खेले.
सख्त हुआ बीसीसीआई, सुपरस्टार कल्चर पर नकेल और टीम भावना को बढ़ाने के लिए जारी किया 10 सूत्री नीति
इंग्लैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट
20 जून, शुक्र – 24 जून, मंगल
हेडिंग्ले, लीड्स
इंग्लैंड बनाम भारत, दूसरा टेस्ट
जुलाई 02, बुधवार – जुलाई 06, रविवार
एजबेस्टन, बर्मिंघम
इंग्लैंड बनाम भारत, तीसरा टेस्ट
10 जुलाई, गुरू – 14 जुलाई, सोमवार
लॉर्ड्स, लंदन
इंग्लैंड बनाम भारत, चौथा टेस्ट
जुलाई 23, बुधवार – जुलाई 27, रविवार
एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
इंग्लैंड बनाम भारत, 5वां टेस्ट
31 जुलाई, गुरु – 04 अगस्त, सोमवार
केनिंग्टन ओवल, लंदन
सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर के बाद 3.30 बजे शुरू होंगे.
सितांशु कोटक की नियुक्ति के पीछे गौतम गंभीर का हाथ, BCCI से की थी बल्लेबाजी कोच की डिमांड
यह खबर न्यूज एजेंसी भाषा से ली गई है.