25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: ‘यह अभेद्य है’, जानें अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट में ऐसा क्यों कहा

IND vs ENG: भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेला. अश्विन ने अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलने के लिए अपने परिवार को धन्यवाद देने के अलावा अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी श्रेय दिया.

IND vs ENG: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 3-1 से आपणे नाम कर लिया है. वहीं पांचवां मुकाबला धर्मशाला में खेल जा रहा है. जहां भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेला. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए मैच से पहले भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सम्मानित किया. आधुनिक युग के सबसे सफल ऑलराउंडरों में से एक अश्विन ने अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलने के लिए अपने परिवार को धन्यवाद देने के अलावा अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी श्रेय दिया.

IND vs ENG: यह अभेद्य है: अश्विन

अश्विन ने द क्रिकेट मंथली से कहा, ‘मेरा मतलब है, मैं भाग्यशाली हूं और सौभाग्यशाली हूं कि स्लिप और लेग स्लिप पर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा थे. मेरे पास शॉर्ट मिडविकेट पर विराट कोहली, लेग स्लिप पर पुजारा, स्लिप पर अजिंक्य हमेशा थे. यह अभेद्य है. अगर मुझे मेरे परिवार के अलावा किसी और को धन्यवाद कहना है तो, ये वे तीन हैं. रोहित ने शॉर्ट लेग पर कुछ कैच लपके. रोहित ने स्लिप में अजिंक्य की जगह ली है.’

IND vs ENG: रवि शास्त्री ने की गिल के कैच की तारीफ

गिल के इस कैच की तारीफ कमेंट्री करते हुए भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी की. उन्होंने भी बताया कि वे पीछे करीब 20 से 25 फीट तक दौड़े और फिर कैच पकड़ा. आगे आप इतनी दूर दौड़कर कैच पकड़ें तो संभव लगता है, लेकिन पीछे मुड़कर दौड़ना और फिर गेंद पर नजरें बनाए रखना आसान नहीं होता. कई बार गेंद आपसे दूर भी चली जाती है और आप गेंद के नीचे सही से नहीं आते. हालांकि, शुभमन गिल ने ऐसा कुछ होने नहीं दिया और उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ा है.

IND vs ENG: टूट सकता है 112 साल पुराना रिकॉर्ड

भारतीय टीम इस सीरीज में अच्छे लय में नजर आ रही है. भारत ने सातवीं बार, पहले टेस्ट मैच को हारने के बाद कमबैक करते हुए जीत दर्ज किया है. भारतीय टीम यदि आज से खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मुकाबले में भी जीत दर्ज करती है तो  वो टेस्ट इतिहास में 112 साल बाद एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. यह रिकॉर्ड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला हार के अगले सभी चार मैच जीतने का है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ तीन ही बार ऐसा हुआ है. सबसे पहले 1897-98 के दौरान हुआ था. तब ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद फिर दूसरी बार भी ऑस्ट्रेलिया ने ही यह उपलब्धि को दोहराई. उन्होंने एशेज सीरीज 1901/02 में इंग्लैंड को 4-1 से रौंदा था.

IND vs ENG: पांचवें टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल को मौका

धर्मशाला टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल को मौका मिलने की सबसे बड़ी वजह रही रजत पाटीदार का फेल होना, जिन्होंने सीरीज के 3 टेस्ट की 6 पारियों में एक भी बड़ी इनिंग नहीं खेली है. टेस्ट करियर की अपनी पहली इनिंग में पाटीदार ने 32 रन जरूर बनाए लेकिन उसके बाद अगली 5 पारियों में उनका स्कोर 9, 5, 0, 17 और 0 का रहा है.

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट में दूसरी बार हुआ ऐसा

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा दूसरी बार देखने को मिला है, जब एक ही सीरीज में पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. इससे पहले 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसा देखने को मिला था, जहां शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, टी. नटराजन, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था. हालांकि, उस सीरीज में जहां सीनियर खिलाड़ियों के इंजर्ड होने के चलते युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला था. वहीं मौजूदा सीरीज में खिलाड़ियों के डेब्यू की वजह टीम को उनकी जरूरत ज्यादा है.

IND vs ENG: फॉर्म में चल रहे हैं पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और फिलहाल लाजवाब फॉर्म में हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेली उनकी सिर्फ पिछली छह पारियों की बात करें तो उनके नाम तीन शतक और एक अर्धशतक दर्ज हैं. उनका फर्स्ट क्लास करियर कुल 31 मैचों का रहा है, जिसमें उन्होंने 44.54 की औसत से 2227 रन बनाए हैं. इस दौरान पडिक्कल ने छह शतक और 12 अर्धशतक जमाए हैं.

IND vs ENG: 5वें टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

IND vs ENG: इंग्लैंड की प्लेइंग 11

 जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (डब्ल्यू), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें