IND vs ENG : कोहली को आउट कर जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में रचा इतिहास, कुंबले के 619 टेस्ट विकेट की बराबरी की

England vs India 1st Test : एंडरसन टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गये हैं. उन्होंने महान स्पिनर अनिल कुंबले के 619 टेस्ट विकेट की बराबरी की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 10:10 PM
an image

England vs India 1st Test : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को शून्य के स्कोर पर आउट करते ही एंडरसन ने पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

एंडरसन टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गये हैं. उन्होंने महान स्पिनर अनिल कुंबले के 619 टेस्ट विकेट की बराबरी की.

एंडरसन से आगे अब केवल मुरलीधरन और शेन वॉर्न

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन से आगे केवल श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न (708 विकेट) हैं. टेस्ट में विकेटों के हिसाब से एंडरसन सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं.

Also Read: Tokyo Olympics : जीत के बाद गोल पोस्ट के ऊपर क्यों बैठ गये ‘दीवार’ श्रीजेश ? दिया मजेदार जवाब, देखें तसवीरें

एंडरसन ने कोहली को 9वीं बार बनाया शिकार

एंडरसन ने विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9वीं बार अपना शिकार बनाया है. एंडरसन ने केवल कोहली को ही सबसे अधिक बार आउट नहीं किया, बल्कि उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को भी कई बार अपना शिकार बनाया है. एंडरसन ने सचिन को 12 बार और धौनी को 10 बार अपना शिकार बनाया है.

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पहले टेस्ट में एंडरसन ने अब तक 13 ओवर की गेंदबाजी में 15 रन देकर दो विकेट चटकाये हैं.

Exit mobile version