18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज इंग्लैंड सीरीज से बाहर, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

IND vs ENG: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ सफेद गेंद सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. मोहम्मद शमी का वापसी हो सकती है.

IND vs ENG: बीसीसीआई चयनसमिति ने इंग्लैंड के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा की तिथि कुछ दिनों के लिए टाल दी है. हालांकि, एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि स्टार तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर रखा जाएगा. बुमराह के कार्यभार प्रबंधन के लिए यह निर्णय लिया गया है, जबकि सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा में भी कुछ समय लग सकता है.

बुमराह को कार्यभार प्रबंधन के लिए दिया जाएगा आराम

रिपोर्ट में कहा गया है कि सप्ताह के अंत में घोषित की जाने वाली टी20 टीम में कोई भी आश्चर्यजनक रूप से शामिल या बाहर नहीं किया जाएगा. इसमें ज्यादातर ऐसे सितारे होंगे जो बांग्लादेश और दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ टीम में शामिल थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि कठिन ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा रहे जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें…

‘चयनकर्ता खलनायक नहीं बनना चाहते’, रोहित-कोहली को बाहर करने की बात पर बोले पूर्व स्टार

चैंपियंस ट्रॉफी के टीम इंडिया का ऐलान टला, अब इस तारीख को फाइनल हो सकता भारत का स्क्वॉड

अर्शदीप करेंगे तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई

दोनों स्टार गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि गेंदबाज को वनडे के लिए भी चुने जाने की संभावना नहीं है. साथ ही, 2023 वनडे विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टी20 सीरीज से चूक सकते हैं, लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि उन्हें वनडे टीम और चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया जाएगा.

मोहम्मद शमी की होगी टीम में वापसी

रिपोर्ट में कहा गया है कि शमी को या तो बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के स्पोर्ट्स साइंस विंग से मंजूरी मिल गई है या मिलने की उम्मीद है. शमी विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में अपना खेल दिखा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनके टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है. वॉशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल के वनडे सीरीज का हिस्सा होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें