रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव और केएल राहुल के चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. संयोगवश भारतीय टीम की कमान संभालने जा रहे बुमराह इसे अपने कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं और उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले महेंद्र सिंह धोनी की सीख को याद किया. धोनी को कप्तानी का कोई अनुभव नहीं होते हुए भी वह काफी सफल कप्तान बने.
जसप्रीत बुमराह को बृहस्पतिवार की सुबह ही पता चला कि वह इस मैच में कप्तान होंगे चूंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा का कोरोना टेस्ट फिर पॉजिटिव पाया गया. वहीं, ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. बुमराह ने कहा कि दबाव होने पर सफलता का मजा ही कुछ और होता है. मैं जिम्मेदारियों के लिए हमेशा तैयार हूं और मुझे चुनौतियां पसंद है. एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा खुद को दबाव के हालात में आंकना चाहते हैं.
Also Read: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के पास नहीं थे जूते खरीदने के भी पैसे, अब करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
बुमराह ने कहा कि मैंने कई क्रिकेटरों से बात की है जो समय के साथ निखरते गये हैं. मुझे याद है जब मैने एमएस (धोनी) से बात की थी. उन्होंने मुझे बताया था कि पहली बार भारत की कप्तानी करने से पहले वह किसी टीम के कप्तान नहीं थे. अब वह सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं. बुमराह ने कहा कि मैं इस पर फोकस कर रहा हूं कि टीम की मदद कैसे कर सकता हूं. इस पर नहीं कि मैने पहले क्या किया है या क्रिकेट की परंपरा या नियम कैसे बने हैं.
टेस्ट क्रिकेट में जनवरी 2018 में पदार्पण करने वाले बुमराह ने कहा भारत के लिए टेस्ट खेलना हमेशा मेरा सपना था और टेस्ट मैच में कप्तानी करना कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है. मुझे खुशी है कि मुझे यह मौका मिला. मुझे खुद पर काफी भरोसा है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम चुनौती के लिये तैयार है. उन्होंने कहा कि हमारा पूरा फोकस मैच पर है और हम पूरी तरह से तैयार हैं. खिलाड़ियों की भूमिका काफी अहम है. विराट की सलाह काफी महत्वपूर्ण होगी.
Also Read: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ होगी जसप्रीत बुमराह की कप्तानी की परीक्षा, बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, कोना श्रीकर भरत, मयंक अग्रवाल, उमेश यादव.