15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: जो रूट ने जड़ा शतक, पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 302 रन, भारत ने झटके 7 विकेट

IND vs ENG: रांची के जेएससीए इंटरनेशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने सात विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं.

23021 Pti02 23 2024 000146A
Ind vs eng 4th test match, ranchi

IND vs ENG: रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत इंग्लैंड ने जो रूट के शानदार शतक के दम पर 7 विकेट पर 302 रन बना लिए. स्टंप के समय रूट के साथ क्रीज पर ओली रॉबिनसन मौजूद थे. रूट ने अपनी टीम की शुरुआती झटकों से उबरने में मदद की. लंच तक 112 के स्कोर पर आधी इंग्लैंड की टीम आउट होकर पवेलियन लौट चुकी थी. रूट और बेन फॉक्स ने दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया.

23021 Pti02 23 2024 000143B
Ind vs eng 4th test match, ranchi

IND vs ENG: रूट ने अपनी शतकीय पारी में नौ चौके लगाए. उन्होंने 226 गेंदों का सामना किया. यह जोड़ी चाय के बाद टूटी जब फोक्स को मोहम्मद सिराज ने आउट किया. फॉक्स 128 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए आकाश दीप शानदार रहे. उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. दो विकेट सिराज ने झटके. जडेजा और अश्विन को एक-एक विकेट मिले.

23021 Pti02 23 2024 000111B
Ind vs eng 4th test match, ranchi

IND vs ENG: अनुभवी बल्लेबाज जो रूट चाय के समय 154 गेंद में सात चौकों की मदद से 67 रन बनाकर खेल रहे थे. चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 198 रन था. पहले सत्र में इंग्लैंड ने अपने 5 महत्वपूर्ण विकेट गंवाए. दूसरे सेशन में भारत को एक भी सफलता नहीं मिली और जो रूट ने बेन फॉक्स के साथ एक बड़ी साझेदारी की. चाय के बाद फॉक्स 128 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जल्द ही भारत को एक और सफलता मिली. पिछले तीन टेस्ट में 29, 2, 5, 16, 18, 7 रन बनाने वाले रूट ने संयम के साथ खेलते हुए पारी को संभाला और अपना शतक पूरा किया. यह भारत के खिलाफ टेस्ट में उनका 10वां शतक था और सभी फॉर्मेट में 13वां शतक.

23021 Pti02 23 2024 000131B
Ind vs eng 4th test match, ranchi

IND vs ENG: इससे पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के साथ शानदार प्रदर्शन किया जिससे पहले सत्र में इंग्लैंड के पांच विकेट 112 रन पर गिर गए. बिहार के रहने वाले 27 वर्ष के आकाश दीप बंगाल के लिये घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

23021 Pti02 23 2024 000049B
Ind vs eng 4th test match, ranchi

IND vs ENG: आकाश दीप ने पहले घंटे में ही गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराके इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. आकाश ने दस गेंद के भीतर बेन डकेट (11), ओली पोप (0) और जाक क्रॉली (42) के विकेट चटकाये.

23021 Pti02 23 2024 000120B 1
Ind vs eng 4th test match, ranchi

IND vs ENG: आकाश ने 24 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने क्रमश: जॉनी बेयरस्टो और स्टोक्स को पगबाधा आउट किया. आकाश दीप ने दूसरे ही ओवर में क्रॉली का ऑफ स्टम्प उखाड़ दिया था लेकिन वह नो बॉल थी. नयी गेंद के उनके जोड़ीदार मोहम्मद सिराज लय में नहीं दिखे.

Gg Xbhvxmaavrss
Ind vs eng 4th test match, ranchi

IND vs ENG: भारत ने अपने सभी तीन रिव्यू आज ही गंवा दिए. जिससे अब टीम इंडिया को फिल्ड अंपायर के फैसले पर ही निर्भर रहना होगा. सिराज के नाकाम रहने पर कप्तान ने पहले सत्र में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा पर भरोसा दिखाया. दोनों की एक-एक सफलता भी मिली.

Gg Xp2Lwoaaw Sy 1
Ind vs eng 4th test match, ranchi

IND vs ENG: अब खेल के दूसरे दिन भारत को जल्दी-जल्दी विकेट चटकाने होंगे. भारत इंग्लैंड को 400 रनों के अंदर समेटना चाहेगा और दूसरे दिन तेजी से रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल करना चाहेगा. भारत की बल्लेबाज इस समय काफी मजबूत है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें