केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाये 84 रन, विराट कोहली शून्य पर आउट हुए तो रमीज राजा ने दी ये सलाह…

के एल राहुल ने 214 बाॅल पर 84 रन बनाये हैं. वे शतक से चूक गये. राहुल ने 12 चौकों की मदद से 84 रन बनाये, उनकी पारी में एक भी छक्का शामिल नहीं था. राहुल ने 39.25 की औसत से रन बनाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 9:04 PM

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हैं सीरीज के पहले मैच में भारत की पहली पारी 278 रन पर सिमट गयी है, भारत ने इंग्लैंड पर 95 रन की बढ़त हासिल की है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर केएल राहुल ने किया है उन्होंने 84 रन बनाये हैं.

के एल राहुल ने 214 बाॅल पर 84 रन बनाये हैं. वे शतक से चूक गये. राहुल ने 12 चौकों की मदद से 84 रन बनाये, उनकी पारी में एक भी छक्का शामिल नहीं था. राहुल ने 39.25 की औसत से रन बनाये.

केएल राहुल रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने आये थे और उन्होंने काफी संभल मैच खेला. अगर राहुल धैर्यपूर्वक नहीं खेलते तो भारतीय टीम के लिए लीड लेना मुश्किल था. आज केएल राहुल ने जिस तरह साॅफ्ट हैंड से बल्लेबाजी की उसकी प्रशंसा क्रिकेट के एक्सपर्ट कर रहे हैं.

विराट कोहली आज के मैच में शून्य पर आउट हो गये, जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा ने अपने यूट्‌यूब चैनल पर कहा कि विराट कोहली को केएल राहुल से सीखना चाहिए कि विपरीत परिस्थितियों में कैसे बैटिंग करनी चाहिए.

भारत ने पहली पारी में बनाये 278 रन

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 278 रन पर सिमट गयी. भारत ने 95 रन की बढ़त ली है. मैच में अभी दो दिन से अधिक का खेल शेष है. कप्तान विराट कोहली शून्य पर आउट होने के बाद आलोचकों के निशाने पर हैं.

Also Read: INDvsENG 1st Test: बारिश में धुला दूसरे दिन का खेल, पहली पारी में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 125 रन

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version