कोलकाता टेस्ट में किसे मिलेगा मौका और किसका कटेगा पत्ता, देखें भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच कल बुधवार को पहला टी20 मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम कल जब इस मैदान पर उतरेगी तो उसकी टीम कांबिनेशन कैसी होगी, यह जानने की उत्सुकता सबके मन में है. जानिए कैसी रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन.

By Anant Narayan Shukla | January 21, 2025 1:55 PM

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच कल बुधवार को पहला टी20 मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा. पिछले तीन सालों में यह इस मैदान पर होने वाला कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होगा. आखिरी बार 20 फरवरी को भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 मैच हुआ था. भारतीय टीम कल जब इस मैदान पर उतरेगी तो उसकी टीम कांबिनेशन कैसी होगी, यह जानने की उत्सुकता सबके मन में है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड के कौन से खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे. 

भारतीय टीम के ओपनर तय माने जा सकते हैं, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी सीरीज में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत दी थी. तीसरे नंबर पर शतकवीर तिलक वर्मा भी फिक्स हैं. संजू सैमसन और तिलक वर्मा दोनों ने ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों में 2-2 शतक जड़े थे. कप्तान सूर्यकुमार यादव की पोजीशन भी पहले से तय है, वह नंबर चार पर ही उतरते हैं.

आलराउंडर में किसे मिलेगा मौका

आलराउंडर हार्दिक पांड्या की पोजीशन भी हिलने वाली नहीं है. क्योंकि तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में माहिर पांड्या पांचवें नंबर पर मध्यक्रम की रीढ़ माने जाते हैं. रिंकू सिंह 6 नंबर पर फिनिशिर के रूप में स्थापित हो चुके हैं. उनके बड़े-बड़े हिट्स टीम को राहत देते हैं. उपकप्तान अक्षर पटेल भी बल्लेबाजी कर लेते हैं, उन्हें नंबर सात बल्लेबाजी के साथ स्पिन आक्रमण की अगुवाई भी करनी होगी. वाशिंगटन सुंदर भी स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी कर लेते है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई मौके पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में उन्हें आठवें नंबर पर मौका मिल सकता है. लेकिन इस पोजीशन पर वरुण चक्रवर्ती भी टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदार होंगे, जिन्होंने साउथ अफ्रीका में धारदार गेंदबाजी की थी. 

तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे शमी और अर्शदीप

तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी की वापसी हो रही है. लगभग 14 महीने से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहे शमी नवें नंबर पर एक बार फिर अपना जलवा अपने घरेलू मैदान पर दिखाएंगे. अर्शदीप सिंह के पास टी20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा, वे दसवें नंबर पर टीम की फास्ट बॉलिंग को धार देंगे. चूंकि शमी चोट से वापसी कर रहे हैं, ऐसे में टीम इंडिया एक और तेज गेंदबाज को मौका दे सकती है. इसलिए हर्षित राणा भारत के 11वें खिलाड़ी हो सकते हैं.    

भारत की संभावित प्लेइंग XI

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती

अन्य खिलाड़ी- नीतीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल

जो 150 किमी/घंटे की रफ्तार वाली गेंद नहीं खेले, वो सलाह देते हैं, चिढ़े हुए श्रेयस अय्यर का तंज

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI

कप्तान जोस बटलर इंग्लैंड के कप्तान और ओपनर हैं. लेकिन विकेटकीपर के रूप में वे जिम्मेदारी से मुक्त रहेंगे. इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने इसकी जानकारी पहले ही दे दी है. बटलर के साथ ओपनिंग फिल साल्ट कर सकते हैं. हाल ही में उपकप्तान बनाए गए हैरी ब्रुक नंबर 3 पर उतर सकते हैं. नंबर चार पर जैकब बेथेल और नंबर 5 पर जेमी स्मिथ उतर सकते हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर कप्तान रहे आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन 6वें नंबर पर टीम के मध्यक्रम को मजबूती देंगे. इंग्लैंड के स्पिन आक्रमण में आदिल रशीद और शाकिब महमूद हो सकते हैं. जबकि तेज गेंदबाजी का कमान जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, और मार्क वुड संभाल सकते हैं. 

प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, शाकिब महमूद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन और मार्क वुड

अन्य खिलाड़ी- जेमी ओवर्टन, ब्राइडन कार्से, रेहान अहमद, जेमी स्मिथ

गहना गिरवी रख मां ने दी उड़ान, कारगिल के योद्धा का बेटा बना क्रिकेट का सितारा, जन्मदिन पर जानिए Dhruv Jurel की कहानी

IND vs ENG: कोलकाता में भिड़ेंगे KKR के पूर्व साथी, गंभीर और मैकुलम के बीच कोचिंग की जंग

Next Article

Exit mobile version