इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, 150 किमी की स्पीड से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज हुआ अनफिट

IND vs ENG: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 5 टी20 और 3 एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेलनी है. टीम की घोषणा अभी नहीं हो पाई है, लेकिन उससे पहले भारत को एक झटका लगा है, तेज गेंदबाज मयंक यादव अब भी अनफिट हैं और इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं. Mayank Yadav Unfit.

By Anant Narayan Shukla | January 11, 2025 10:25 AM

IND vs ENG: चैपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा 12 जनवरी को होनी थी, लेकिन अब उसे 1 हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. हालांकि चैपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5टी20 और 3 एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं. यह सीरीज 22 जनवरी से होनी है, जिसके लिए इंडियन स्क्वॉड रविवार तक फाइनल किया जा सकता है. लेकिन टीम इंडिया के लिए उससे पहले ही एक निराश करने वाली खबर आई है. स्पीड स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव अब भी अनफिट हैं और वे चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

मयंक ने पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था. लेकिन चोट के कारण नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. तेज गेंदबाज तब से मैदान पर नहीं लौट पाए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, “वह पीठ की चोट (बैक इंजरी) से पीड़ित हैं और इंग्लैंड सीरीज के लिए उनके फिट होने की संभावना नहीं है. उन्हें 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ दूसरे चरण के पहले रणजी मैच के लिए दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों में भी नहीं चुना गया है.”

इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, 150 किमी की स्पीड से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज हुआ अनफिट 2

लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए गजब की तेज गेंद फेंकने के बाद वे लोगों की नजरों में आए थे. वहीं पर वे इंजर्ड हो गए थे. जिसके बाद मयंक पिछले कुछ महीनों से बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब की प्रक्रिया में हैं. 22 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आखिरी बार पिछले साल 12 अक्टूबर को हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला था. दिल्ली और एलएसजी के इस तेज गेंदबाज ने इसके बाद सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया.

90 लाख का ‘कैच’, दर्शक ने एक हाथ से रचा इतिहास, SA20 लीग में सासें रोक देने वाला रोमांच

चैंपियंस ट्रॉफी में खूब गरजे ये दिग्गज, ‘मिनी विश्वकप’ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Next Article

Exit mobile version