हफ्ते में 70 घंटे काम का फार्मूला देने वाले नारायण मूर्ति ने 4 घंटे देखा क्रिकेट मैच, मीम्स वायरल

IND vs ENG: इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड का मैच देखते हुए पाया गया. इसके बाद सप्ताह में 70 घंटे काम पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. नारायण मूर्ति के साथ उनके दामाद ऋषि सुनक भी मौजूद थे.

By AmleshNandan Sinha | February 3, 2025 6:02 PM
an image

IND vs ENG: सप्ताह में 70 घंटे काम का फार्मूला देने वाले भारतीय आईटी प्रमुख इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पांचवें टी-20 आई मैच देखते हुए पाया गया. वह अपने परिवार और दामाद ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ वानखेड़े स्टेडियम के स्टैंड में देखे गये. नारायणमूर्ति को मैच देखते पाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. लोग जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं.

नारायण मूर्ति की स्टेडियम की तस्वीर वायरल

वानखेड़े में स्टैंड पर बैठे नारायण मूर्ति की पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने एडिटेड मीम्स शेयर करना शुरू कर दिये. राजीव शुक्ला, मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी जैसे व्यापार और राजनीति की दुनिया के अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति भी मूर्ति के बगल में बैठे थे. रविवार को मैच के दौरान ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और ब्रिटिश व्यवसायी मनोज बडाले एक साथ बैठकर मैच का आनंद ले रहे थे.

Champions Trophy 2025: मिलने लगी भारत के मैच की टिकटें, जानें कीमतें और कैसे करें बुक

क्रिकेट के प्रति प्यार के बारे में आमिर खान ने बताई दिल की बात, कौन सा खिलाड़ी और मैच है उनका फेवरेट

कई मीम्स हो रहे वायरल

ट्रेंडुलकर नामक एक सोशल मीडिया हैंडल से कहा गया, ‘नारायणमूर्ति रविवार की शाम को अपने जीवन का आनंद ले रहे हैं. एलएंडटी के चेयरमैन के लिए यह सपना है.’ इस हैंडल के प्लेटफॉर्म एक्स पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. कई अन्य लोगों ने इंफोसिस के कर्मचारियों के बारे में मीम्स शेयर किए, जिनमें नारायण मूर्ति को यह सलाह दी गई कि वे लंबे समय तक काम करें और फिर रविवार को मैच का आनंद लें.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इंफोसिस कर्मचारियों का दर्द शेयर किए. कुछ ने नारायणमूर्ति के वीकेंड पर काम न करने को एक दुर्लभ दृश्य बताया. विनेश प्रभु ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, ‘साथ ही, नारायणमूर्ति का रविवार को काम न करना एक दुर्लभ दृश्य है.’ कई मीम्स दो तस्वीरों को मिलाकर बनाए गए हैं, जिनमें बॉलीवुड फिल्मों के कुछ मजाकिया दृश्यों का लगाया गया हैं.

Exit mobile version