Loading election data...

IND vs ENG: नासिर हुसैन ने कोहली की तारीफ में कर दी ऐसी बात, गावस्कर को लग गयी दिल पर, याद दिलाया 1971 और 1986

IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टीम इंडिया और विराट कोहली की जमकर तारीफ की और पहले की जेनरेशन की टीम से ज्यादा आक्रामक बताया. गावस्कर ने हुसैन को 1972 और 1986 के टेस्ट सीरीज का याद कराया और उनकी बोलती बंद कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2021 6:24 PM

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasir Hussain) की बात पर भड़के गये हैं. गावस्कर ने हुसैन को 1972 और 1986 के टेस्ट सीरीज का याद कराया और उनकी बोलती बंद कर दी.

क्या कहा नासिर हुसैन ने ?

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टीम इंडिया और विराट कोहली की जमकर तारीफ की और पहले की जेनरेशन की टीम से ज्यादा आक्रामक बताया. उन्होंने डेली मेली में अपने कॉलम में लिखा, कि विराट कोहली से पहले की जेनरेशन वाली भारतीय टीम इतनी आक्रामक नहीं थी, आसानी से छींटाकशी का शिकार हो जाती थी. यह बात नासीर ने लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की आक्रामक जीत पर टिप्पणी करते हुए कहा.

Also Read: IND vs ENG: एक-एक रन के लिए तरस रहे विराट कोहली, 2019 के बाद बल्ले से नहीं निकला एक भी शतक

पूर्व कप्तान ने कहा, टीम इंडिया अब वैसी नहीं रही कि कोई आसानी से परेशान करके बच सकता है. जैसा की पिछली पीढ़ी की टीम के साथ हुआ करता था.

हुसैन की बात पर नाराज हुए गावस्कर दिया करारा जवाब

इधर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर काफी नाराज हो गये. उन्होंने कहा, मैं भी पिछली पीढ़ी की टीम का हिस्सा रहा हूं इसलिए नासिर के बयान से दुखी हूं. गावस्कर ने नासिर को 1971 और 1986 याद कराया और कहा, पुरानी पीढ़ी की टीम को भी कोई नहीं परेशान कर सका था. गावस्कर ने कहा, मत भूलिये 1971 में हम इंग्लैंड को 1-0 से और 1986 में 2-0 से हराये थे.

Next Article

Exit mobile version