India vs England : इंग्लैंड 219 पर ढेर, भारत को मैच जीतने के लिए 220 रनों की दरकार
India vs England : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच इस समय तीसरा और आखिरी वनडे खेला जा रहा है. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम बारिश के कारण 47-47 ओवर के मैच में 219 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इंग्लैंड की ओर से लॉरेन विनफील्ड हिल ने 36, कप्तान हीथ नाइट ने 46, नताली साइवर ने 49 और सोफिया डंकले ने 28 रनों की पारी खेली.
India vs England : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच इस समय तीसरा और आखिरी वनडे खेला जा रहा है. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम बारिश के कारण 47-47 ओवर के मैच में 219 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इंग्लैंड की ओर से लॉरेन विनफील्ड हिल ने 36, कप्तान हीथ नाइट ने 46, नताली साइवर ने 49 और सोफिया डंकले ने 28 रनों की पारी खेली.
जबकि भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट चटकाये. जबकि झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूनम यादव, स्नेह राणा और हरमनप्रीत कौर ने एक-एक विकेट चटकाये. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे इंग्लैंड के न्यू रोड, वॉर्सेस्टर में खेला जा रहा है.
Also Read: जब साक्षी के करीब आने से इनकार कर दिया धौनी का ये खास, वीडियो वायरल
इंग्लैंड से वनडे सीरीज पहले ही हार चुका है भारत
इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों का वनडे सीरीज खेला जा रहा है. जिसमें इंग्लैंड की महिला टीम शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. पहले वनडे में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से और दूसरे में पांच विकेट से हराया था.
भारत और इंग्लैंड के बीच एक मात्र टेस्ट ड्रॉ
भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले दिनों एक मात्र टेस्ट मैच करीब 7 सालों बाद खेला गया. लेकिन उस मुकाबले का कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने टेस्ट में डेब्यू किया और पहली ही पारी में 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. दूसरी पारी में भी शैफाली ने शानदार 63 रन बनाये थे.
हालांकि शैफाली वनडे में अब तक सफल नहीं हो पायी हैं. पहले वनडे में शैफाली अपने डेब्यू मैच में केवल 15 रन बना पायीं. जबकि दूसरी वनडे में अच्छी वापसी की और 55 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि इसके बावजूद शैफाली भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पायीं.