25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: रजत पाटीदार अपने टेस्ट डेब्यू में नहीं कर पाए कमाल, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ जड़े थे दो शतक

भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में अपना टेस्ट डेब्यू किया. वह अपने टेस्ट डेब्यू में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. पाटीदार दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए. इससे पहले उन्हों ने भारत ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ बैक टू बैक शतक जड़े थे.

घरेलू सर्किट पर वर्षों की मेहनत ने रजत पाटीदार को टेस्ट पदार्पण के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया, जिससे इस 30 साल के खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत के लिए पहले दिन बल्लेबाजी के लिए उतरने में कोई दबाव महसूस नहीं हुआ. मध्य प्रदेश के लिए 2015 में प्रथम श्रेणी पदार्पण करने वाले पाटीदार को मैच से एक दिन पहले ही अंतिम एकादश में खुद के शामिल होने के बारे में पता चला. भारत ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ लगातार शतक जड़ने वाले पाटीदार ने 72 गेंद का सामना करते हुए 32 रन बनाए.

सपना सच होने जैसा : पाटीदार

रजत पाटीदार ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘यह मेरे लिए सपना सच होने वाला क्षण था. देश का प्रतिनिधित्व करना हर खिलाड़ी का सपना होता है. क्रीज पर जाते हुए कोई दबाव नहीं था क्योंकि मैं घरेलू क्रिकेट में काफी मैच खेल चुका हूं. मैं बीती रात अच्छी तरह सोया. यह मेरे लिए सामान्य दिन था.’ उन्होंने कहा, ‘मैं ए स्तर (न्यूजीलैंड और इंग्लैंड) की दो सीरीज में खेल चुका हूं. जब आप उस स्तर पर खेलते हो तो आपका आत्मविश्ववास बढ़ता है. हाल में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलकर मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा जिसके खिलाफ दो शतक मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण रहे.’

Also Read: IND vs ENG: रजत पाटीदार के आउट होने का वीडियो वायरल, टेस्ट डेब्यू में बड़ा स्कोर करने से चूके

पाटीदार ने की जायसवाल की जमकर तारीफ

टेस्ट पदार्पण के लिए लंबे इंतजार पर उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट में इतना लंबा इंतजार सामान्य है. काफी खिलाड़ी हैं तो मैं सिर्फ उन चीजों पर ध्यान लगा रहा था जो मेरे हाथों में है. इसलिए 30 साल की उम्र में पदार्पण कर रहा हूं. लेकिन यह अच्छा अहसास है.’ पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपी. पाटीदार ने यशस्वी जायसवाल की नाबाद 179 रन की पारी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘हम लंबे समय तक खेलने के बारे में बात कर रहे थे. मेरी पारी अच्छी थी लेकिन मुझे इसे बड़ा करना होगा. यशस्वी काफी अच्छा खिलाड़ी है, वह जिस तरह गेंदबाजों को धुनता है, वह काबिलेतारीफ है.’

भारत ने पहले दिन बनाए 336 रन

मैच की बात करें तो यशस्वी जायसवाल की आत्मविश्वास से भरी नाबाद 179 रन की पारी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन स्टंप तक छह विकेट पर 336 रन बना लिए. जायसवाल (257 गेंद) ने अपनी मजबूत शुरुआत को बड़े शतक में तब्दील किया जिससे निकट भविष्य में उन्होंने शीर्ष क्रम में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. वहीं अन्य भारतीय खिलाड़ी बल्लेबाजी के अनुकूल सतह का फायदा नहीं उठा सके.

Also Read: IND vs ENG: जानें कौन हैं रजत पाटीदार, जिसने टेस्ट डेब्यू में विराट कोहली को किया रिप्लेस

जायसवाल ने टेस्ट डेब्यू में बनाए थे 171 रन

बायें हाथ के 22 वर्षीय बल्लेबाज जायसवाल ने सुबह 89 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 62 गेंद खेलकर अपना दूसरा टेस्ट शतक जमाया. इससे 10वीं टेस्ट पारी में उनके नाम दो शतक और इतने ही अर्धशतक हो गये हैं. जायसवाल ने पिछले साल कैरेबियाई सरजमीं पर अपने टेस्ट पदार्पण में 171 रन बनाये थे. जायसवाल ने अभी तक अपनी पारी में 17 चौके और पांच छक्के जड़ दिये हैं. स्टंप तक आर अश्विन पांच रन बनाकर दूसरे छोर पर उनका साथ निभा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें