17.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने अपने हेल्थ पर दिया बड़ा अपडेट, तीन टेस्ट के लिए होगा टीम का चयन

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है. कुछ सीनियर खिलाड़ी चोट के कारण अब भी टीम से बाहर हैं. इनमें से एक नाम रवींद्र जडेजा का भी है. हालांकि जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शुक्रवार को किसी भी समय इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर सकता है. भारत अपने सीनियर खिलाड़ियों की चोट की चिंता से जूझ रहा है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की उपलब्धता पर कोई भी स्पष्ट बयान नहीं आया है. केएल राहुल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट में चोट के कारण बाहर हो गए थे. अब जडेजा की फिटनेस पर एक बड़ा अपडेट आया है. जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘बेहतर हो रहा है. (Getting Better).’

सीरीज 1-1 से बराबरी पर

पहला टेस्ट मुकाबला हारने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी की और सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. सीरीज जीतने के लिए दोनों ही टीमे पूरा दम लगाएंगी. तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से शुरू होने वाला है. टीम विराट कोहली, जडेजा और केएल राहुल को काफी मिस कर रही है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोट के कारण बाहर हैं. युवाओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है. हालांकि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट में खुद को साबित किया है.

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले से भी चूक सकते हैं रवींद्र जडेजा, क्या रांची टेस्ट में होगी वापसी?

रवींद्र जडेजा ने शेयर की तस्वीर

रवींद्र जडेजा के इंस्टाग्राम पोस्ट से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद वह तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम में वापसी करें. तीसरा टेस्ट राजकोट में और चौथा टेस्ट रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा. दूसरी ओर, केएल राहुल के फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं आया है. राहुल इस समय टीम के अहम सदस्य हैं और मध्यक्रम में अपने समझदारी भरी बल्लेबाजी से उन्होंने सभी को प्रभावित किया है. भारत को अब भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है, क्योंकि कोना भरत बल्लेबाजी में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं.

जसप्रीत बुमराह टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर

इस बीच, विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उन्होंने कैगिसो रबाडा और रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है. इस रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले वह चौथे भारतीय गेंदबाज हैं. अश्विन, रवींद्र जडेजा और बिशन सिंह बेदी कभी इस सूची में टॉप पर रहे हैं.

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले से भी चूक सकते हैं रवींद्र जडेजा, क्या रांची टेस्ट में होगी वापसी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें