12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reece Topley: भारत के छह विकेट उखाड़ने वाले रीस टॉपली ने तोड़ा इस खिलाड़ी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs END/ Reece Topley : गुरुवार को खेले गये मैंच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली ने 24 रन देकर छह विकेट लिये. उन्होंने पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 31 रन देकर छह विकेट लिये थे. अब दोनों टीमें रविवार को तीसरा और आखिरी वनडे खेलेंगी.

IND vs END/ Reece Topley : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली की चर्चा आज जोरों पर हो रही है. भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में छह विकेट लेकर इंग्लैंड को सौ रन से जीत दिलाने वाले बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज की प्रतिक्रिया आयी है. तेज गेंदबाज रीस टॉपली ने कहा है कि हाल ही में चोटों के कारण क्रिकेट से दूर रहने का उन्हें लाभ मिला है. पहले मैच में दस विकेट से हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड ने भारत को सौ रन से पराजित कर दिया.

रीस टॉपली ने 24 रन देकर छह विकेट लिये

आपको बता दें कि गुरुवार को खेले गये मैंच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली ने 24 रन देकर छह विकेट लिये. उन्होंने पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 31 रन देकर छह विकेट लिये थे. अब दोनों टीमें रविवार को तीसरा और आखिरी वनडे खेलेंगी. टॉपली ने कहा कि यह शानदार टीम प्रदर्शन था. यह काफी मायने रखता है. हर किसी का सपना इंग्लैंड के लिये खेलने का होता है. अब रविवार को बड़ा मैच है जिसे जीतकर हम श्रृंखला अपने नाम करने की कोशिश करेंगे.

Also Read: विराट कोहली को लेकर क्यों हो रही है चर्चा ? नाराज होकर बोले रोहित शर्मा, देखें वीडियो
टॉपली खेल चुके हैं 17 वनडे

सात साल पहले इंग्लैंड के लिये पहला मैच खेलने वाले टॉपली 17 वनडे खेल चुके हैं. चोटों के कारण उनका कैरियर बुरी तरह प्रभावित हुआ लेकिन वह वापसी को भुनाने के लिये बेताब हैं. उन्होंने कहा कि मैं जितनी बार हो सके, इंग्लैंड के लिये खेलना चाहता हूं और जीत में योगदान देना चाहता हूं. यह सौभाग्य की बात है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम एक बार फिर बल्लेबाजी में नाकाम रही लेकिन टॉपली के जुझारूपन की उन्होंने तारीफ की. उन्होंने कहा कि उसकी कहानी दिलचस्प है. वापसी करके लाडर्स पर छह विकेट लेना शानदार है. उसका अनुभव कठिन था और उसे पता भी नहीं था कि वह दोबारा खेल भी सकेगा या नहीं और उसके बाद इस तरह का प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें