इनको IPL खा गया, मालिकों ने बरसाया पैसा, तो इंडियन टीम सेलेक्टर ने कहा ‘बाहर निकलो’

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. चयनकर्ताओं ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखने का फैसला कर सभी को चौंका दिया है.

By AmleshNandan Sinha | January 11, 2025 10:25 PM
an image

IND vs ENG: इंडियन प्रीमियर लीग कई स्थापित और उभरते खिलाड़ियों को हीरो बना देता है, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के मामले में यह पनौती साबित हुआ. पिछले साल हुए आईपीएल नीलामी में जहां ऋषभ पंत के लिए आईपीएल मालिकों ने अपना खजाना खोल दिया और उन्हें अब तक के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया, वहीं भारतीय चयनकर्ताओं ने पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया. बीसीसीआई ने पांच मैचों की घरेलू सीरीज के लिए टीम का ऐलान शनिवार को कर दिया है. इसमें पंत का नाम नहीं है. विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन चयनकर्ताओं की पहली पसंद बने, जबकि बैकअप के रूप में ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया.

शमी अंदर, पंत बाहर

बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को बाहर किए जाने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है. पंत के न होने की वजह से एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथों में टीम की कप्तानी सौंपी गई है. अक्षर पटेल को पहली बार उपकप्तानी सौंपी गई है. टीम के अधिकांश खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के पिछले सफेद गेंद दौरे पर गए स्टार्स हैं. लंबे समय बाद मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी हुई है.

ये भी पढ़ें…

IPL 2025 Auction: सबसे महंगे खिलाड़ी बने पंत, सबसे युवा वैभव सूर्यवंशी, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2025: ऋषभ पंत या निकोलस पूरन, कौन होगा LSG का कप्तान? टीम के मालिक ने तोड़ी चुप्पी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रभावित नहीं कर पाए पंत

चोट से वापसी करने के बाद ऋषभ पंत वनडे और टेस्ट में टीम की पहली पसंद बने हुए हैं. पंत घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हारने वाली टीम का भी हिस्सा थे और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थे. दोनों ही सीरीज में भारत को बेहद खराब हार का सामना करना पड़ा. पंत व्यक्तिगत रूप से भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं पंत

दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल नवंबर में पंत इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके लिए अपना खजाना खोल दिया और इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पंत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुने जाते हैं या नहीं.

Exit mobile version