IND vs ENG: इस युवा खिलाड़ी के फैन हैं सचिन, मैदान के हर कोने में छक्के लगाते देखना है पसंद
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज में एक दूसरे का सामना कर रहे हैं. अपने दम पर एक मैच जीताने वाले अभिषेक शर्मा को महान सचिन तेंदुलकर से तारीफ मिली है. सचिन को इस बल्लेबाज का मैदान के हर कोने में छक्के लगाते देखना पसंद है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/Sachin-Tendulkar-1024x683.jpg)
IND vs ENG: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से तारीफ मिलना किसी भी उभरते हुए क्रिकेटर के लिए बड़े सम्मान की बात है. सबसे महान बल्लेबाज सचिन जब भी कोई प्रतिभा देखते हैं तो उसके बारे में एक-दो बातें जरूर करते हैं. टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को सचिन से तारीफ मिली है. सचिन ने 2012 में विराट कोहली को अपना रिकॉर्ड तोड़ने के लिए प्रेरित किया था, जब किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि कोहली वाकई उनका शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. सचिन अब तक क्रिकेट के एक बेंचमार्क हैं.
अभिषेक शर्मा की तारीफ में सचिन ने कही यह बात
मैदान से दूर भारतीय क्रिकेट पर नजर रखने वाले सचिन तेंदुलकर प्रतिभा को पहचान लेते हैं और इस अवसर पर उनकी तारीफ बटोर रहे हैं युवा अभिषेक शर्मा, जो अपनी शानदार बल्लेबाजी से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं. तेंदुलकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ‘उनका बल्ला आसानी से घूमता है. उनके पास सभी तरह के शॉट हैं. वह अविश्वसनीय मात्रा में ताकत पैदा करते हैं. वह अभी बहुत बड़े खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन उनकी टाइमिंग बहुत अच्छी है.’
भारतीय क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा? मासूम के सवाल पर विराट कोहली का जवाब, Video
वरुण चक्रवर्ती की लंबी छलांग, तिलक को भी मिला ईनाम, आईसीसी की ताजा रैंकिंग में दोनों ने मचाया धमाल
अभिषेक को छक्के लगाता देखना चाहते हैं सचिन
सचिन ने आगे कहा, ‘मुझे उन्हें देखना बहुत पसंद है. जिस तरह से वह खेलते हैं, मैदान के सभी हिस्सों में छक्के और चौके लगाते हैं. यह देखना आनंददायक है.’ अभिषेक ने दुनिया भर में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में बस गए हैं. वह टीम के टी20 आई सेट-अप में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को टक्कर दे रहे हैं. पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू करते हुए, अभिषेक ने अपने दूसरे ही मैच में शतक जड़ा और दो अर्द्धशतक भी लगाए.
युवराज सिंह के चेले हैं अभिषेक शर्मा
महान युवराज सिंह के शिष्य अभिषेक को भारतीय क्रिकेट में अगले बड़े खिलाड़ियों में से एक के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 484 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. अभिषेक का सिर्फ 15 टी20 मैचों में 182.75 का स्ट्राइक रेट उनकी बड़ी हिटिंग क्षमताओं के बारे में बहुत कुछ बताता है, जिसका जिक्र तेंदुलकर ने बहुत सटीक ढंग से किया.