भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है. आज खेल का दूसरा दिन है और भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है. यशस्वी जायसवाल ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. पहले दिन इंग्लैंड को 246 रनों पर समेटने के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे. दूसरे दिन पहले सत्र में भारत को दो झटके लगे. पहला झटका जायसवाल के रूप में लगा, जो 74 गेंद पर 80 रन बनाकर आउट हुए. लंच से पहले आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज शुभमन गिल थे. गिल ने 23 रनों की की धीमी पारी खेली. इसका मतलब यह हुआ कि टेस्ट में गिल का फ्लॉप शो अब भी जारी है.
Also Read: IND vs AFG: रोहित शर्मा ने खोया अपना आपा, शुभमन गिल को सुनाई खरी-खोटी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल ने जड़ा था शतक
शुभमन गिल को पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर का सामना करना पड़ रहा है. स्टार ओपनर टीम इंडिया के लिए अपनी पिछली 10 टेस्ट पारियों में एक बार भी पचास या उससे अधिक रन नहीं बना पाए हैं. आखिरी बार गिल ने टेस्ट क्रिकेट में शतक (128 रन) मार्च 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान बनाया था.
Shubman Gill in his Last 8 Test Innings:
6(11)
10(12)
29*(37)
2(12)
26(37)
36(55)
10(11)
23(66) – TodayGill is not a test material and with these stats he don't deserves to play test cricket anymore, Rajat Patidar should replace him in next gamepic.twitter.com/sEEsegG0HS
— Gaurav (@viratian_83) January 26, 2024
Shubman Gill's batting average in the last 10 Test Inns – 𝟭𝟵.𝟮𝟮
Lowest in the top 5. pic.twitter.com/VKqpA5uSN3
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) January 26, 2024
There is no doubt that Shubman Gill has potential but he is missing consistency in Test.
He has had two, three big innings but all have come on flat pitches and if we remove them then he has nothing to show in his career. pic.twitter.com/nSFlCFOO6S
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) January 26, 2024
https://twitter.com/KKRSince2011/status/1750744121969721610
गिल कर रहे हैं संषर्ष
उसके बाद से गिल को सबसे लंबे प्रारूप में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है. अहमदाबाद में अपने शतक के बाद अगली 11 पारियों में टेस्ट क्रिकेट में गिल का सर्वोच्च स्कोर 36 रन रहा है. पिछली 10 टेस्ट पारियों में उनका बल्लेबाजी प्रदर्शन इस प्रकार है.
13 रन
18 रन
6 रन (11 गेंद)
10 रन (12 गेंद)
29* रन (37 गेंद)
2 रन (12 गेंद)
26 रन (37 गेंद)
36 रन (55 गेंद)
10 रन (11 गेंद)
23 रन (66 गेंद)
Also Read: शुभमन गिल से लेकर कियारा आडवाणी तक जानें कौन थे 2023 के सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग चेहरे
दूसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर 222/3
भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच के समय भारत का स्कोर 222/3 था. टीम इंडिया पहली पारी में अब भी इंग्लैंड से 24 रन पीछे थी. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने टीम को मजबूत बनाया. यशस्वी जयसवाल के शतक से चूकने और गिल के जल्दी आउट होने के बाद राहुल ने एक छोर को थामे रखा. राहुल और अय्यर के बीच 63 रन की अटूट साझेदारी हुई. राहुल ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया.