IND vs ENG: शुभमन गिल 91 पर हुए रन आउट, कुलदीप यादव के साथ तालमेल में हुई गड़बड़ी, देखें वीडियो

IND vs ENG: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल 91 रन बनाकर आउट हो गए. शतक के बेहद करीब पहुंचे गिल रन आउट हुए हैँ. उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By AmleshNandan Sinha | February 19, 2024 3:44 PM
an image

IND vs ENG: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल राजकोट टेस्ट में अपने शतक से चूक गए. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन गिल शानदार फॉर्म में दिख रहे थे. उन्होंने 91 रन बना लिए थे, लेकिन वह रन आउट हो गए. कुलदीप यादव उस समय स्ट्राइक पर थे. कुलदीप के साथ गिल से तालमेल में गड़बड़ी हुई इस युवा बल्लेबाज को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. गिल के फैंस कुलदीप पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. गिल के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गिल ने अपनी 91 रनों की पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए.

भारत ने ली 500 से ज्यादा रनों की बढ़त

राजकोट में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 500 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर ली है. शतक के इतने करीब खुद को आउट होते देख शुभमन गिल काफी निराश थे. गिल ने खुद को बचाने के लिए डाइव लगाया, लेकिन वह क्रीज तक नहीं पहुंच पाए. निराशा में अपना सिर हिलाते हुए गिल ने अपना बल्ला भी पटक दिया. हालांकि गिल अपनी शानदार पारी को शतक में बदलने में नाकाम रहे, लेकिन रविवार को भारतीय टीम को बड़ी बढ़त मिल गई है.

IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन की हुई वापसी, चौथे दिन टीम से जुड़े, आया बड़ा अपडेट: IND vs ENG: शुभमन गिल 91 पर हुए रन आउट, कुलदीप यादव के साथ तालमेल में हुई गड़बड़ी, देखें वीडियो

अश्विन की हुई टीम में वापसी

टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर यह है कि बीच मैच में बाहर हुए अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टीम से जुड़ गए हैं. राजकोट में दूसरे दिन के खेल के बीच ही अश्विन को पारिवारिक आपात स्थिति के कारण वापस घर लौटना पड़ा था. बीसीसीआई ने कहा था कि अश्विन पूरे सीरीज से चूक गए हैं. लेकिन अब अश्विन लौट गए हैं. तीसरे दिन अश्विन की जगह देवदत्त पडिक्कल क्षेत्ररक्षण करते हुए देखे गए. बीसीसीआई ने अश्विन के टीम में लौटने की पुष्टि कर दी है.

https://twitter.com/JioCinema/status/1759085999689179290?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1759085999689179290%7Ctwgr%5E37b0c377714bcbdacb9786466b5256e8f12cd7cc%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fsports.ndtv.com%2Findia-vs-england-2024%2Fwatch-shubman-gill-left-fuming-after-mix-up-with-kuldeep-yadav-results-in-run-out-5079683

यशस्वी जायसवाल दोहरे शतक के करीब

एक बयान में कहा गया कि बीसीसीआई और टीम प्रबंधन दोनों को यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि आर अश्विन चौथे दिन एक्शन में वापस आएंगे और मौजूदा टेस्ट मैच में टीम के लिए योगदान देना जारी रखेंगे. दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल फिर एक बार दोहरा शतक जड़ने के बेहद करीब हैं. यह सीरीज में उनका दूसरा दोहरा शतक होगा. जायसवाल तीसरे दिन शाम के समय शतक जड़ने के बाद पीठ में अकड़न की वहज से रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.

कभी भी पारी घोषित कर सकता है भारत

गिल के आउट होने के बाद चौथे दिन जायसवाल फिर से बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे तो फैंस ने राहत की सांस ली. इस युवा बल्लेबाज की बल्लेबाजी से हर कोई हैरान है. दूसरे छोर पर जायसवाल का साथ डेब्यू करने वाले सरफराज खान दे रहे हैं. भारत एक बड़ा लक्ष्य तय कर चौथे दिन किसी भी समय इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित कर सकता है. भारत का लक्ष्य आखिरी दिन तक इंग्लैंड को ऑलआउट करना होगा.

Exit mobile version