IND vs ENG: रांची टेस्ट में नहीं खेलेंगे स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बीसीसीआई ने दिया आराम
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इसमें जसप्रीत बुमराह खेलते नहीं दिखेंगे. उन्हें चौथे टेस्ट के लिए आराम दिया गया है.
IND vs ENG: भारत ने रविवार को एक दिन शेष रहते इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने इंग्लैंड को राजकोट में 434 रनों से हराया, जो रनों के मामले में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. चौथा टेस्ट मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट के लिए आराम दिया गया है. इसका मतलब यह हुआ कि रांची के दर्शक बुम बुम बुमराह की गेंदबाजी का आनंद नहीं उठा पाएंगे.
अहमदाबाद लौट सकते हैं बुमराह
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह के टीम के साथ रांची की यात्रा नहीं करेंगे. टीमें मंगलवार को राजकोट से रांची पहुंचेंगी. लेकिन माना जा रहा है कि बुमराह सोमवार को ही अहमदाबाद जा सकते हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि धर्मशाला में पांचवें और अंतिम टेस्ट में बुमराह खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला चौथे मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा. क्योंकि अगर भारत रांची टेस्ट जीत जाता है तो टीम की अजेय बढ़त हो जाएगी.
रांची टेस्ट 23 फरवरी से होगा शुरू
रांची टेस्ट जीतने के बाद पांचवा टेस्ट मुकाबला भारत के लिए केवल औपचारिकता रह जाएगा. रांची टेस्ट शुक्रवार 23 फरवरी से शुरू होने वाला है. माना जा रहा है कि स्टार तेज गेंदबाज के कार्य प्रबंधन के लिए उन्हें आराम देने का फैसला किया गया है. इस टेस्ट सीरीज के बाद अधिकतर खिलाड़ी अगले दो महीनों तक आईपीएल में खेलते दिखेंगे. बता दें कि बुमराह पिछले साल अधिकतर समय तक चोट के कारण मैदान से बाहर रहे थे.
जसप्रीत बुमराह हैं सीरीज के टॉस विकेट टेकर
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही इस सीरीज में बुमराह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और वर्तमान में 17 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह ऐसे में टॉप पर हैं, जब भारतीय पिचों पर परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल रहती हैं. बुमराह ने तीन टेस्ट मैचों में 80.5 ओवर फेंके हैं. मुकेश कुमार रांची टेस्ट के लिए टीम में शामिल होंगे. उन्हें तीसरे टेस्ट में बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए रिलीज किया गया था.
मुकेश कुमार बना सकते हैं प्लेइंग इलेवन में जगह
यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम रांची में कितने तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरती है. युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप भी टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में बुमराह की जगह मुकेश या आकाश दीप के खेलने की संभावना है. दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा रहेंगे. तीसरे टेस्ट में जीत में रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतक के बाद यशस्वी जायसवाल को दोहरा शतक भी काफी काम आया. जडेजा ने दूसरी पारी में पांच विकेट भी चटकाए.