22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: सुनील गावस्कर को मैच के बीच में छोड़नी पड़ी कमेंट्री, सास के निधन की खबर सुन…

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के बीच पूर्व भारतीय स्टार बल्लेबाज सुनील गावस्कर के लिए एक दुखद खबर आई है. उनकी सास का निधन हो गया है. गावस्कर इस खबर के बाद मैच के बीच में कमेंट्री छोड़कर कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम रहा. बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने पहले दिन नाबाद 179 रन बनाए. उनकी इस पारी के दम पर भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक 336/6 का आंकड़ा छुआ. जबकि रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल सहित कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज 35 का आंकड़ा भी नहीं छू सके. एक छोर पर जायसवाल अपनी बेहतरीन पारी के साथ खड़े रहे. यशस्वी का यह टेस्ट में दूसरा शतक है और जिस तरह से वह आगे बढ़े हैं, ऐसा लगता है कि शनिवार को मैच के दूसरे दिन वह दोहरे शतक तक पहुंच जाएंगे.

गावस्कर की सास का निधन

दिन के खेल के दौरान खबर आई कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की सास का निधन हो गया है. कुछ वरिष्ठ पत्रकारों की रिपोर्ट्स और पोस्ट के मुताबिक, खबर आने के बाद सुनील गावस्कर मैच के बीच में ही कमेंट्री छोड़कर कानपुर के लिए रवाना हो गए. हालांकि गावस्कर की ओर से इसपर कोई बयान सामने नहीं आया है और न ही इसकी आधिकारिक पुष्टि हुई है.

Also Read: IND vs ENG 2nd Test: यशस्वी जायसवाल के शतक से भारत मजबूत स्थिति में, 500 के स्कोर पर पहुंचना लक्ष्य

जायसवाल ने टॉम हार्टले को जमकर धोया

खेल की बात करें तो विशाखापत्तनम में शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जायसवाल के हमले ने इंग्लैंड के गेंदबाजी सेट-अप में हड़कंप मचा दिया. पहले मुकाबले में भारत को हराने में अहम भूमिका निभाने वाले टॉम हार्टले शुक्रवार को जायसवाल के निशाने पर थे. उनके एक ओवर में जायसवाल ने लगातार चार चौके लगाए और उन्हीं की ओवर में गगनदायी छक्का लगाकर अपना शतक भी पूरा किया.

पहले दिन भारत ने बनाए 6 विकेट पर 336 रन

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने जायसवाल के 179 और रविचंद्रन अश्विन के 5* के स्कोर के साथ बोर्ड पर 336/6 का स्कोर दर्ज किया. विजाग ने बल्ले के साथ जायसवाल से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है और अगर यह बल्लेबाज कुछ देर और क्रीज पर रहा तो दोहरा शतक भी जड़ सकता है. पहले दिन की 179 रनों की पारी में जायसवाल ने 17 चौके और पांच छक्के लगाए.

Also Read: Watch: यशस्वी जायसवाल ने टॉम हार्टले की गेंद पर छक्का जड़कर पूरा किया शतक, जश्न का वीडियो वायरल

दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए रजत पाटीदार

दिन के तीसरे सत्र में भारत को बड़ा नुकसान हुआ, जब टेस्ट डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार, अक्षर पटेल और केएस भरत इंग्लैंड की स्पिन जोड़ी रेहान अहमद और शोएब बशीर से नहीं निपट पाए. पाटीदार (32) रेहान की अतिरिक्त उछाल वाली फुल लेंथ डिलीवरी को रोका तो सही, लेकिन गेंद स्टंप से टकरा गई और बेल्स गिर गए. गेंद को स्टंप से टकराने से रोकने के प्रयास नाकाम रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें