IND vs ENG T20: इंग्लैंड के खिलाफ T-20 सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, अब इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
IND vs ENG T20: नटराजन (T Natarajan) के घुटने और कंधे के चोट के कारण सीरीज से बाहर हो सकते हैं. नेशनल क्रिकेट अकेडमी के एक सूत्र ने बताया कि नटराजन ठीक से दौड़ नहीं पा रहे हैं और वह चोटिल हैं.
IND vs ENG T20: कल से शुरू होने जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग सकता है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने प्रदर्शन से सबको हैरान करने वाले टी नटराजन टी-20 सीरीज में टीम में शामिल नहीं हो पायेंगे. नटराजन घुटने और कंधे के चोट के कारण सीरीज से बाहर हो सकते हैं. न्यूज एंजेन्सी ANI के अनुसार नेशनल क्रिकेट अकेडमी के एक सूत्र ने बताया कि नटराजन ठीक से दौड़ नहीं पा रहे हैं और वह चोटिल हैं.
वहीं हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज से पहले नेट्स पर गेंदबाजी का काफी अभ्यास किया, जिससे सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत को गेंदबाजी में अतिरिक्त विकल्प मिल जायेगा. हार्दिक ने अपने ट्विटर पेज पर अभ्यास का वीडियो साझा किया है. मुख्य कोच रवि शास्त्री, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और कप्तान विराट कोहली भी मौजूद थे.
हार्दिक ने 2019 में कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर होने के बाद बहुत कम ही गेंदबाजी की है. ऑस्ट्रेलिया में वनडे मैचों में उन्हें गेंदबाजी करनी पड़ी थी, जब वह अपने एक्शन में बदलाव कर रहे थे. पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता और टेस्ट बल्लेबाज रहे देवांग गांधी ने उनके एक्शन में बदलाव को देखा. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि उसकी ‘जंप’ छोटी हो गयी है, जिससे उसके एक्शन में बदलाव आया है.
अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पांच टी-20 मैचों की सीरीज में संभवत: तभी मौका मिल सकता है, जब केएल राहुल या रोहित में से कोई चोटिल हो या किसी को आराम दिया जाये. पिछले साल आइपीएल में राहुल के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले धवन का रोहित की वापसी के बाद जगह बना पाना मुश्किल है.
ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
टी-20 के लिए टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत, युजवेंद्रा चहल, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी