20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG T20: VVS Laxman हो सकते हैं इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम के मुख्य कोच

इस महीने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी-20 सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के मुख्य कोच बन सकते हैं. आयरलैंड दौरे पर भी लक्ष्मण टीम के साथ थे. राहुल द्रविड़ भारतीय टेस्ट टीम के साथ व्यस्त हैं. पांचवा पुनर्निधारित टेस्ट पांच जुलाई को समाप्त होगा, जबकि टी-20 टीम अभ्यास में जुटी है.

दिग्गज बल्लेबाज और वर्तमान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के निदेशक वीवीएस लक्ष्मण कथित तौर पर इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 आई सीरीज के लिए भारत के मुख्य कोच के रूप में बने रह सकते हैं. लक्ष्मण को पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली भारतीय टीम का कोच बनाया गया था. नियमित कोच राहुल द्रविड़ एजबेस्टन में चल रहे मुकाबले के लिए टेस्ट टीम के साथ व्यस्त हैं.

सात जुलाई से शुरू होगा टी-20 मुकाबला

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि बीसीसीआई सात जुलाई से साउथेम्प्टन में शुरू होने वाले तीन टी-20 आई के लिए लक्ष्मण के साथ बनी रह सकती है. भारत ने टी-20 सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमों का चयन किया है. जबकि रोहित शर्मा कोरोना संक्रमण के कारण बर्मिंघम टेस्ट से चूक गये थे, लेकिन अब वापस आ गये हैं. विराट कोहली पहले टी-20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. हालांकि वे दूसरे और तीसरे टी-20 मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Also Read: VVS Laxman NCA Head: राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण ने संभाला मोर्चा, एनसीए में पदभार संभाला
टी-20 के बाद भारत खेलेगी वनडे सीरीज

भारत ने तीन एकदिवसीय मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम की भी घोषणा कर दी है. यह टी-20 सीरीज के बाद खेला जायेगा. भारत ने सीरीज से पहले दो टी-20 अभ्यास मैच खेले. उन्होंने डर्बीशायर को सात विकेट से और फिर नॉर्थम्पटनशायर को 10 रनों से हराकर दोनों प्रतियोगिताएं जीती.

भारतीय टीमें इस प्रकार हैं.

पहले टी-20 के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.

Also Read: Virender Sehwag ने टी20 की कप्तानी से रोहित शर्मा को आराम देने की सलाह दी, T20 WC के लिए भी दिया मंत्र
भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें