नॉटिंघम टेस्ट ड्रॉ (nottingham test draw) होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट के लिए लंदन रवाना हो गयी है. विराट कोहली (virat kohli) की अगुआई में टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को हर मोर्चे पर विफल कर दिया. ये तो बारिश अंग्रेजों पर बेहरबान रही और शर्मनाक हार से जो रूट की टीम बच गयी. पांचवें और आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए केवल 157 रन चाहिए थे.
12 अगस्त से दूसरा टेस्ट, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली रहेंगे मौजूद
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 12 अगस्त से होगा. ऐसी खबर है कि दूसरे टेस्ट में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी मौजूद होंगे. दरअसल ब्रिटेन की सरकार ने भारत से आने वाले लोगों को ‘लाल’ सूची से हटा दिया है.
श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार और पृथ्वी शॉ अभी रहेंगे नॉटिंघम में
कोहली की अगुआई में पूरी भारतीय टीम लंदन के लिए रवाना हो गयी है, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ अभी नॉटिंघम में ही रहेंगे. दरअसल दोनों की कोरेंटिन अवधि अभी खत्म नहीं हुई है. शॉ और सूर्यकुमार तीन अगस्त को नॉटिंघम में टीम से जुड़े थे. उनका 10 दिवसीय पृथकवास 13 अगस्त को पूरा होगा. दोनों खिलाड़ी 14 अगस्त से अभ्यास शुरू कर सकेंगे और और 25 अगस्त से लीड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध होंगे.
गांगुली के साथ-साथ जय शाह भी दूसरे टेस्ट में होंगे मौजूद
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ-साथ सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल भी मौजूद रह सकते हैं. दरअसल ब्रिटेन सरकार ने भारत से आने वाले लोगों पर से सख्ती हटा ली है. अब भारतीय यात्रियों के लिए अब ब्रिटेन पहुंचने पर 10 दिन तक होटल में पृथकवास में रहना अनिवार्य नहीं होगा.