15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: रांची में शानदार रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने एक पारी में जड़े हैं 212 रन

IND vs ENG: रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत का टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. भारत के रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा यहां दोहरा शतक जड़ चुके हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथ टेस्ट मुकाबला 23 फरवरी से रांची में शुरू होगा. इस मैच के लिए झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमें मंगलवार 20 फरवरी को रांची पहुंच रही हैं. 21 और 22 फरवरी को अलग-अलग सेशन में दोनों टीमें अभ्यास करेंगी. मैच को लेकर रांची में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मैच की ऑफलाइन टिकटे भी 20 फरवरी से बेची जा रही हैं. स्टेडियम के पास चार काउंटर बनाए गए हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो रांची में टीम इंडिया टेस्ट में अजेय रही है. यहां भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है.

IND vs ENG: रोहित शर्मा के एक फोन कॉल ने बदल दी यशस्वी जायसवाल की किस्मत, बचपन के कोच ने किया खुलासा: IND vs ENG: रांची में शानदार रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने एक पारी में जड़े हैं 212 रन

भारत की ओर से दो बल्लेबाजों का दोहरा शतक
रांची के जेएससीए स्टेडियम में अब तक दो टेस्ट मैच खेले गए हैं. मार्च 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ था, जो ड्रॉ रहा था. वहीं अक्टूबर 2019 में भारत ने इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हराया था. इन दो टेस्ट मैचों में इस मैदान पर छह शतक लगे हैं, जिनमें दो दोहरे शतक शामिल है. भारत की ओर से दो दोहरे शतक रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के नाम हैं.

रोहित शर्मा ने जड़ा है दोहरा शतक
2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 212 रनों की शानदार पारी खेली थी. भारत ने पहली पारी में 497 रन बनाए थे. भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने भी शतक ठोका था. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 162 के स्कोर पर आउट हो गई थी. भारत ने मेहमान टीम को फॉलोऑन देते हुए दुबारा बल्लेबाजी का न्यौता दिया. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका 133 रन ही बना सका. इस प्रकार भारत ने यह मुकाबला पारी और 202 रनों से जीता.

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ की उड़ाई धज्जियां, पूर्व कप्तानों ने की तीखी आलोचना: IND vs ENG: रांची में शानदार रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने एक पारी में जड़े हैं 212 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा था दोहरा शतक
जेएससीए स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था. उस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक जड़ा था. पुजारा ने 525 गेंद पर 202 रनों की पारी खेली थी. इसी मुकाबले में ऋद्धिमान साहा ने भी 117 रन बनाए थे. भारत ने पहली पारी में 603 रन बनाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 451 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पार में 204 रन बनाए और भारत को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. मैच ड्रॉ रहा.

दो मैच में लगे हैं 6 शतक
रोहित शर्मा – 212 रन – बनाम दक्षिण अफ्रीका – 2019
अजिंक्य रहाणे – 115 रन – बनाम दक्षिण अफ्रीका – 2019
स्टीव स्मिथ – 178 रन – बनाम भारत – 2017
ग्लेन मैक्सवेल – 104 रन – बनाम भारत – 2017
चेतेश्वर पुजारा – 202 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2017
ऋद्धिमान साहा – 117 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2017

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें