चेन्नई मैदान पर टीम इंडिया के टी20 रिकॉर्ड्स, दूसरे मैच में कैसी रहेगी पिच और मौसम, जानें पूरी डिटेल
IND vs ENG: आज 25 जनवरी शनिवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड दूसरे टी20 मैच के लिए उतरेंगी. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं, इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड और जानें मैच के समय कैसा रहेगा मौसम और क्या कहती है पिच रिपोर्ट.
IND vs ENG: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर भारत ने जबरदस्त आगाज किया है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारत ने इंग्लैंड को महज 132 रनों पर रोक दिया. अर्शदीप सिंह के शुरुआती झटकों के बाद वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी में अंग्रेज बल्लेबाजों को फांस लिया. केवल जोस बटलर ही भारतीय गेंदबाजों का सामना कर पाए, उन्होंने 68 रन की पारी खेली. इसके जवाब में विश्व चैंपियन भारतीय टीम ने अपना दबदबा दिखाया. अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी 34 गेंदों पर 79 रन की बदौलत भारत ने 43 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की.
अब दूसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीमें आज 25 जनवरी शनिवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में उतरेंगी. इस मैदान पर 7 साल बाद टी20 मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया का रिकॉर्ड इस मैदान पर मिला जुला रहा है. स्पिन के लिए मददगार इस पिच पर मेन इन ब्लू ने केवल 2 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे एक बार जीत मिली और एक बार हार झेलनी पड़ी है.
चेन्नई मैदान पर टीम इंडिया के अब तक के मैच
भारत ने इस मैदान पर अपना डेब्यू मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ सितंबर 2012 में खेला था. उस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने ब्रैंडन मैकुलम के 55 गेंदों पर 91 रनों की पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया दुर्भाग्यशाली रही और उसे केवल 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.
चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच भारत ने नवंबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. इस मैच में निकोलस पूरन के 53 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने 3 विकेट खोकर 181 रन बनाए. भारतीय टीम ने इस बार कोई गलती नहीं की और शिखर धवन के 62 गेंदों पर 92 रनों और ऋषभ पंत के 38 गेंदों पर 58 रन की बदौलत 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. 6 विकेट से जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर बाजी अपने हाथ में की थी.
चेपक स्टेडियम पर अंतर्राष्ट्रीय मैचों का रिकॉर्ड
चेन्नई के इस मैदान पर अब तक कुल 9 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. जिसमें 6 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत दर्ज की है. जबकि पहले गेंदबाजी करके जीते गए मैचों की संख्या 2 है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 150 तो दूसरी पारी का औसत स्कोर 122 रन है.
चिदंबरम स्टेडियम की पिच कैसी रहेगी
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की सतह स्पिनरों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. हालाँकि आईपीएल में इस मैदान पर टी20 क्रिकेट में बल्ले और गेंद के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला है. ओस के कारण नई गेंद के गेंदबाजों को महत्वपूर्ण सीम मूवमेंट नहीं मिल सकता है, लेकिन समुद्री हवा के कारण कुछ स्विंग मिल सकती है. जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाएगी, पेसर अपनी कटर और हार्ड-लेंथ डिलीवरी के साथ प्रभावी हो सकते हैं. जब तक पिच सूखी न हो, टॉस जीतने वाली टीम से पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
चेन्नई मैदान पर कैसा रहेगा मौसम
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच के दिन बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं है. हालांकि समुद्र तटीय शहर चेन्नई में गर्म और उमस भरी परिस्थितियों रहेंगी. इस दौरान आर्द्रता 80 प्रतिशत के जबकि तापमान 20-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड इस मैदान पर पहली बार खेलने उतरेगा. कप्तान जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने अपने खेमे में एक बदलाव किया है. पिछले मैच में खासे महंगे रहे गस एटकिंसन की जगह उसने ब्रायडन कार्से को मौका दिया है. जबकि भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं. उनके अलावा मोहम्मद शमी अपने पैर में एकबार फिर पट्टी बांधकर अभ्यास करते नजर आए. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारियों के मद्देनजर शमी को इस मैच में मौका दे सकती है.
टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लिश टीम: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से , जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
IND vs ENG दूसरा टी20 मैच आज, जानें कब शुरू होगा मैच और कहां देख सकते हैं लाइव
न चौका-न छक्का और न ही नो बॉल, फिर भी एक गेंद पर बने 7 रन, माइकल वॉन के बेटे आर्ची वान भी रहे शामिल