IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीम 23 फरवरी से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चौथे टेस्ट के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमें रांची पहुंच चुकी हैं. रांची में टीम का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया. खिलाड़ी दो अलग-अलग बसों में एयरपोर्ट से रेडिशन ब्लू होटल चले गए. खिलाड़ी आज आराम करेंगे. 21 और 22 फरवरी को अलग-अलग सेशन में दोनों टीमें जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास करेंगी. भारत ने तीन मुकाबलों में अब तक दो जीत हासिल की है और सीरीज में 2-1 से आगे है. इससे पहले राजकोट टेस्ट में भारत ने अंग्रेजों पर 434 रनों के विशाल और रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की है. यह रनों के मामले में भारत का किसी भी टीम पर सबसे बड़ी जीत है.
राजकोट में भारत ने दर्ज की शानदार जीत
राजकोट में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ा. पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़े थे. भारत ने पूरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की और गेंदबाजी भी ऐसी की कि इंग्लैंड के बैजबॉल की धज्जियां उड़ गईं. इंग्लैंड के बैजबॉल युग में पहली बार किसी टीम ने पारी घोषित की होगी. भारत ने दूसरी पारी चार विकेट पर 500 से अधिक रनों की बढ़त के बाद घोषित कर दी थी.
मैच बाधित करने की मिली धमकी
रांची में 23 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच को बाधित करने की धमकी दी गई है. यह धमकी सिख फॉर जस्टिस की ओर से दी गई है. इस संबंध में धुर्वा थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. खिलाड़ियों के बस की भी बारिकी से जांच की गई है. पूरे शहर पर हमारी नजर है. मैच अपने निर्धारित तिथि और समय पर होगा, किसी भी प्रकार से इसे बाधित करने का प्रयास हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
आज से टिकटों की बिक्री शुरू
जेएससीए की ओर से मैच की टिकटों की ऑफलाइन बिक्री 20 फरवरी से शुरू कर दी गई है. सबसे कम कीमत की टिकट 250 रुपये की है, जबकि 2000 रुपये की टिकट सबसे महंगी है. हर दिन के लिए अलग-अलग टिकट खरीदने होंगे. लोग दूर-दूर से मैच का टिकट लेने रांची पहुंचे हुए थे. टिकटों की बिक्री के लिए चार अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. दो काउंटर पर ऑनलाइन टिकटों को रिडीम किया जा रहा है. स्टेडियम में प्रवेश के लिए फिजिकल टिकट जरूरी है.
टिकट की दरें
विंग ‘ए’ और ‘सी’ : 400 रुपये प्रतिदिन (लोअर टीयर)
विंग ‘बी’ और ‘डी’ : 500 रुपये प्रतिदिन (लोअर टीयर)
अमिताभ चौधरी पवेलियन (नॉर्थ पवेलियन) प्रीमियम टेरिस : 700 रुपये प्रतिदिन
प्रेसिडेंट एनक्लोजर: 2000 रुपये प्रतिदिन
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स: 1500 रुपये प्रतिदिन
कॉरपोरेट बॉक्स : 1200 रुपये प्रतिदिन