IND vs ENG: 20 फरवरी को रांची पहुंचेंगी भारत और इंग्लैंड की टीमें, 23 से शुरू होगा चौथा टेस्ट
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथ टेस्ट मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला 23 फरवरी से शुरू होगा.
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला 23 फरवरी से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें मंगलवार 20 फरवरी को रांची पहुंच जाएंगी. 21 और 22 फरवरी को टीमें अभ्यास करेंगी. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जसप्रीत बुमराह को कार्यभार प्रबंधन के लिए चौथे टेस्ट से आराम दिया जाएगा और संभवत: वह सोमवार को अहमदाबाद चले जाएंगे. रणजी ट्रॉफी खेलकर लौटे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार टीम से जुड़ जाएंगे. एक और तेज गेंदबाज आकाश दीप टीम का हिस्सा हैं.
भारत को सीरीज पर कब्जा करने के लिए एक और जीत की दरकार
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने रविवार को इंग्लैंड पर रनों के मामले में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. तीसरा मुकाबला जीतकर भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत को पांच मैचों की सीरीज जीतने के लिए अब केवल एक मुकाबला जीतना होगा. टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सुपर फॉर्म में हैं. उन्होंने सीरीज में अपना दोहरा शतक रविवार को जड़ा.
दूसरी पारी में जायसवाल ने ठोका दोहरा शतक
भारत की दूसरी पारी में अगर कोई चीज देखने लायक थी तो वह जायसवाल की बल्लेबाजी थी. मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने आए जायसवाल शतक जड़ने के बाद शाम के समय पीठ में ऐंठन की समस्या के साथ मैदान से बाहर चले गए. भारत को उनके रिटायर्ड हर्ट होने से बड़ा झटका लगा. बाद में शुभमन गिल ने कमान संभाली और 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इससे पहले की वह अपना शतक पूरा करते कुलदीप यादव के साथ तालमेल में गड़बड़ी के कारण वह रन आउट हो गए.
दुबारा क्रीज पर लौटकर जायसवाल ने किया कमाल
चौथे दिन के पहले सेशन में यह सब हुआ. उसके बाद दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब जायसवाल दुबारा क्रीज पर लौटे. वह एकदम फिट दिख रहे थे और आते ही उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी. जायसवाल ने फिर से दोहरा शतक जड़ दिया. इंग्लैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन की लगातार तीन गेंद पर बाउंड्री लगाकर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया. भारत ने चार विकेट पर 500 से अधिक रनों की बढ़त हासिल कर ली.
जायसवाल सरफराज के बीच हुई 172 रनों की साझेदारी
22 वर्षीय खिलाड़ी ने 14 चौके और 12 छक्के लगाए और 214 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे छोर पर मौजूद डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने जायसवाल का भरपूर साथ दिया. सरफराज ने भी 72 गेंदों में 68 रन बनाए. एक समय ऐसा लग रहा था कि दोनों बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देंगे. लेकिन फिर रोहित ने चाय के बाद पारी की घोषणा कर दी. इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 172 रनों की नाबाद साझेदारी हुई.